23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार भाजपा में बढ़ी दरार

पटना:भाजपा की बिहार इकाई में पड़ी दरार बढ़ती हुई दिख रही है. भाजपा के एक विधायक द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खुलेआम तारीफ करते हुए उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे बेहतर नेता करार दिए जाने के बाद पार्टी के कई दूसरे विधायक भी पार्टी में आतंरिक लोकतंत्र की कमी को लेकर अब […]

पटना:भाजपा की बिहार इकाई में पड़ी दरार बढ़ती हुई दिख रही है. भाजपा के एक विधायक द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खुलेआम तारीफ करते हुए उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे बेहतर नेता करार दिए जाने के बाद पार्टी के कई दूसरे विधायक भी पार्टी में आतंरिक लोकतंत्र की कमी को लेकर अब खुले तौर आलोचना कर रहे हैं.

बिहार के दरभंगा स्थित हयाघाट से भाजपा विधायक अमरनाथ गामी ने कल सबसे पहले बगावत की यह आवाज बुलंद की थी, जिसके बाद पार्टी के कई दूसरों विधायकों ने भी वरिष्ठ नेता सुशील मोदी को पार्टी की बुरी स्थिति का जिम्मेदार बताते हुए पार्टी की अंदरुनी गतिविधियों को लेकर अपनी भड़ास निकाली.दरभंगा के जाले से भाजपा विधायक विजय कुमार मिश्र गामी के समर्थन में आगे आए हैं. मिश्र ने आज पीटीआई से कहा, ‘‘गामी के साथ अन्याय हुआ है, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किए बिना ही पार्टी से निलंबित कर दिया गया.’’ उन्होंने कहा कि न्याय की इस जंग में वह गामी के साथ है.

बिहार के समस्तीपुर के मोइउद्दीननगर नगर के भाजपा विधायक राणा गंगेश्वर सिंह इस मामले में ज्यादा मुखर नजर आए. सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में जदयू अगर 20-30 सीटे ले आती है, तो वह निश्चित रुप से देश के प्रधानमंत्री बन जाएंगे.सिंह ने नरेंद्र मोदी के नाम पर जारी पार्टी के ‘अड़ियल’ रवैये पर सवाल करते हुए पार्टी नेतृत्व को ‘उम्मीदवार बदलने’ की भी सलाह दी, जिससे कि नीतीश कुमार को राजग में वापस लाया जा सके. उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुले तौर पर नीतीश कुमार का समर्थन करता हूं और उनके लिए हर बलिदान दे सकता हूं.’’

बिहार भाजपा का कलह उजागर, अमरनाथ गामी पार्टी से निलंबित
पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बगावत करने के कारण बिहार बीजेपी के नेता अमरनाथ गामी को निलंबित कर दिया गया है. लेकिन इस मुद्दे को लेकर पार्टी का अंतर्कलह उजागर हो गया है.

जेडीयू के साथ गंठबंधन टूटने के बाद से ही अमरनाथ गामी पार्टी नेताओं से नाराज चल रहे हैं. रविवार को उन्होंने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर कर दी. फिलहाल गामी के निशाने पर पहला नाम सुशील कुमार मोदी का है. अमरनाथ गामी ने आरोप लगाया है कि सुशील मोदी ने पार्टी को हाईजैक कर लिया है और मोदी जो चाहते हैं वही होता है.

वैसे सिर्फ अमरनाथ गामी ही नहीं, बल्कि मंगल पांडे को बीजेपी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद से पार्टी विधायकों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. सूत्रों की मानें तो पार्टी में अमरनाथ गामी का साथ देने के लिए कुछ और विधायक भी तैयार हैं. इसमें जाले से विधायक विजय कुमार मिश्रा, मोहिउद्दीन नगर से राणा गंगेश्वर सिंह, कुशेश्वर अस्थान से शशि भूषण हजारी, गायघाट से वीना देवी, चिरैया से अवनीश कुमार सिंह जैसे विधायकों के नाम शामिल हैं.

ये सभी विधायक सोची समझी रणनीति के तहत अपनी पार्टी के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. हालांकि फिलहाल कार्रवाई सिर्फ अमरनाथ गामी के ही खिलाफ की गई है. गामी को बीजेपी की सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है. बिनोद नारायण झा (बीजेपी प्रवक्ता) पार्टी के खिलाफ गतिवीधी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है.

बीजेपी में मचे इस सियासी घमायान पर जेडीयू की पैनी नजर है. जेडीयू ने दावा किया की गठबंधन टूटने के बाद से ही बीजेपी विधायकों में काफी नाराजगी है. जेडीयू की मानें तो पार्टी आलाकमान से नाराज विधायकों की तादाद अभी और बढ़ेगी.

जेडीयू नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि जिस दिन नितीश जी ने विश्वासमत सिद्ध किया उस दिन आठ विधायक एबसेंट थे और ये वॉक आउट कर गए. पार्टी के भीतर बहुत असंतोष है. बीजेपी का जनाधार नहीं है, ये बस मीडिया मे आते रहते हैं आधार केवल हमारा था, आगे और लोग भी आएंगे.

पार्टी में घमासान देख बीजेपी ने अपने विधायकों को साफ चेता दिया है कि जो भी पार्टी के खिलाफ बोलेगा उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा. पार्टी का ये भी आरोप है कि जो कुछ भी हो रहा है उसके पीछे जेडीयू की साजिश है.

बिहार बीजेपी अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि ये सब बिहार के मुख्यमंत्री करवा रहे हैं. दर्जनों विधायक हमारे संपर्क में हैं, सब मंत्रिमंडल विस्तार के लिए बैठे हैं. जब विस्तार होगा तो बड़ी टूट जेडीयू के अंदर होगा. हमने पहले ही किया था, उन्होंने हॉर्स ट्रेडिंग का प्रयास किया.

जेडीयू पर भड़की बीजेपी अब अपने नाराज विधायकों को बातचीत के जरिए मनाने की भी कोशिश कर रही है. राज्य में पार्टी के 91 विधायक हैं और नाराज विधायकों की तादाद कम होने के चलते बीजेपी में दो फाड़ होने की आशंका फिलहाल नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें