समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना अंतर्गत पटसा गांव में आज एक कुएं में फैली जहरीली गैस की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य बेहोश हो गया.हसनपुर थाना अध्यक्ष अमजद अली ने बताया कि मृतकों में चतुरभुज मिश्र और उसका बड़ा भाई सोने लाल मिश्र शामिल हैं. मामले के अनुसार चतुरभुज की चप्पल कुएं में गिर गयी थी जिसे निकालने के लिए वह बांस के सहारे कुएं में घुसा और बेहोश हो गया.
इस पर उसका बड़ा भाई सोनेलाल उसे निकालने के लिए कुएं में घुसा, लेकिन वह भी बेहोश हो गया. दोनों भाइयों को कुएं में बेहोश देखकर कृष्ण कुमार नामक एक अन्य व्यक्ति जब उसमें जाने लगा तो उसे बेहोश होते देख ग्रामीणों ने उसे कुएं के बाहर खींच लिया.पटसा गांव पहुंची पुलिस ने रामूसदा नामक एक व्यक्ति को ऑक्सीजन मास्क लगाकर उक्त कुएं में उतारा और उसकी मदद से दोनों भाइयों के शव कुएं से बाहर निकाले.इस घटना में बेहोश हुए कृष्ण कुमार को इलाज के स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया गया है.