पटना: सूबे के प्रारंभिक स्कूलों में नामांकित 2.02 करोड़ बच्चों में 41 लाख छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री पोशाक योजना की राशि नहीं मिल सकेगी. वजह कक्षा एक से आठ तक के इन बच्चों की उपस्थिति 75 फीसदी या उससे अधिक नहीं है. अप्रैल से 30 सितंबर के बीच इनकी उपस्थिति निर्धारित उपस्थिति से कम रही.
इस कारण उन्हें पोशाक योजना की राशि नहीं मिल सकेगी. इस साल 75 फीसदी से ज्यादा उपस्थिति वाले 1,60,54,967 छात्र-छात्राओं को पोशाक की राशि मिलेगी. 41,45,033 बच्चे मुख्यमंत्री पोशाक योजना की राशि के लाभ से वंचित रह जायेंगे. शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को योजना की राशि बांटने के लिए आवंटन भेज दिया है. 15 दिसंबर से 30 दिसंबर तक स्कूलों में शिविर लगा कर छात्र-छात्राओं में राशि वितरित की जायेगी.
शिक्षा विभाग मुख्यमंत्री पोशाक योजना की 624 करोड़ की राशि के अलावा मुख्यमंत्री बालिका छात्रवृत्ति योजना (कक्षा एक से दस की सभी कोटि की छात्र के लिए),शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना (कक्षा नौ से 12 की छात्रएं) के लिए 171 करोड़ और मुख्यमंत्री बालक-बालिका साइकिल योजना के लिए 364 करोड़ की राशि भी निर्गत कर दी है. मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना से क्लास एक से दस तक की करीब एक करोड़ छात्रएं लाभान्वित होने वाली हैं. सामान्य कोटि की 17,58,251 छात्राओं के लिए शिक्षा विभाग ने 200 करोड़ रुपये निर्गत कर दिये हैं. राशि बांटने के लिए सभी जिलों को दिशा-निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं.
पोशाक योजना: लाभान्वित छात्र-छात्रा : 1,60,54,967
क्लास बच्चों की संख्या राशि
एक और दो 45,32,732 400 रुपये प्रति बच्चे
तीन से पांच 67,53,114 500 रुपये प्रति बच्चे
छह से आठ 47,69,121 700 रुपये प्रति बच्चे
नौ से 12 17,16,122 1000 रुपये प्रति छात्र
छात्रवृत्ति योजना (सिर्फ छात्राओं को):
लाभान्वित होने वालीं सामान्य कोटि की छात्रएं : 17,58,251
क्लास छात्राओं की संख्या राशि
एक से चार 7,79,705 600 रुपये
पांच-छह 3,69,163 1200 रुपये
सात-आठ 3,23,753 1800 रुपये
नौ-दस 2,85,630 1800 रुपये
साइकिल योजना: लाभान्वित होने वाले छात्र -14,58,174
क्लास छात्र छात्राएं राशि (प्रति छात्र-छात्राएं)
नौ 7,33,680 7,24,494 2500 रुपये