23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाठीचार्ज, ढहाये आधा दर्जन मकान

पटना सिटी: विरोध व हंगामे के बीच सोमवार की सुबह एनएमसीएच की अधिगृहीत भूमि पर बनाये गये मकानों व झोंपड़ियों को हटाया गया. हाइकोर्ट के आदेश पर जिला व अनुमंडल प्रशासन की टीम ने आदर्श कॉलोनी के आधा दर्जन से अधिक नवनिर्मित मकानों व चहारदीवारी को ध्वस्त किया. टीम को कॉलोनी में जाने से रोकने […]

पटना सिटी: विरोध व हंगामे के बीच सोमवार की सुबह एनएमसीएच की अधिगृहीत भूमि पर बनाये गये मकानों व झोंपड़ियों को हटाया गया. हाइकोर्ट के आदेश पर जिला व अनुमंडल प्रशासन की टीम ने आदर्श कॉलोनी के आधा दर्जन से अधिक नवनिर्मित मकानों व चहारदीवारी को ध्वस्त किया.

टीम को कॉलोनी में जाने से रोकने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे भगदड़ मच गयी. इसके बाद टीम ने मकानों को ढाहा. इस दौरान पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया. अधिकारियों ने बताया कि अभियान आगे भी चलेगा. अस्पताल की 88 एकड़ भूमि पर करीब सात सौ कच्चे-पक्के मकान बने हैं. पक्के मकान के तौर पर 113 व कच्चे मकान के तौर 600 झोंपड़ियों को चिह्न्ति किया गया है. इससे पहले 26 नवंबर को भी अभियान चलाया गया था. दो दिसंबर को टीम बैरंग लौट आयी थी.

दोनों तरफ से थी तैयारी

जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों का दल जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर, श्रमिक व पुलिस बल के साथ कब्जा हटाने के लिए पहुंचा. इससे पहले ही करीब चार सौ पुलिस जवान पहुंच गये थे. काफी कहासुनी के बाद दोपहर एक बजे से निर्माण ढाहने का काम शुरू हुआ. जल्ला रोड के पास स्थित आदर्श कॉलोनी में अभियान चलाने के लिए प्रशासनिक अमला बढ़ा, तो कॉलोनी मोड़ पर ही महिलाओं व आसपास के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा. इसके बाद घेराबंदी को तोड़ प्रशासन की टीम ने बुलडोजर व श्रमिकों के साथ कॉलोनी में प्रवेश किया. इसके बाद लगभग एक दर्जन अर्धनिर्मित मकानों व परती जमीन की चहारदीवारी को ढाहा गया. इस दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे भारतीय नव निर्माण मंच के अध्यक्ष विजय साह व समीर चौधरी समेत आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया. इधर, सुबह नौ बजे से ही लोग मोरचा संभालने के लिए एकत्रित होने लगे. लगभग साढ़े दस बजे एनएमसीएच के प्रवेश द्वार के बाहर धरने पर बैठ गये. अगमकुआं उपरि सेतु व यक्ष्मा केंद्र के पास सड़कों पर टायर व पेड़ की लकड़ी जला कर रास्ता रोक दिया. प्रदर्शन में पारा मेडिकल के छात्र-छात्रओं के साथ स्लम बस्ती के महिला व पुरुष समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे. इधर लोगों का धरना प्रदर्शन जारी रहा.

समर्थन में राजनीतिक दल

आशियाना बचाने के लिए सड़क पर उतरे स्लम बस्ती के लोगों के समर्थन में माले नेताओं का शिष्टमंडल प्रशासनिक अधिकारियों से मिला. इन लोगों ने बगैर वैकल्पिक व्यवस्था के नहीं उजाड़ने का आग्रह किया. इधर जनमुक्ति मोरचा के संयोजक देवरत्न प्रसाद, स्लम विकास समिति के सतीश पासवान, फारवर्ड ब्लॉक के वकील ठाकर, सीपीआईएम के कुशवाहा नंदन प्रशासन के अभियान का विरोध किया.

नि:शक्त पर बरसायी लाठी

आदर्श कॉलोनी में जब टीम निर्माण ढाहने के लिए पहुंची, तो नि:शक्त उदय श्रीवास्तव व उसकी पत्नी कनक लता ने विरोध शुरू किया. रैप के जवानों ने उन पर लाठी बरसायी, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

होगा पुनर्वास

एडीएम (विधि व्यवस्था) सांवर भारती ने स्लम बस्ती के लोगों को आश्वस्त किया कि शहरी गरीबों को पुनर्वास की व्यवस्था करायी जायेगी. इसके बाद अधिकारियों ने टकराव की स्थिति को शांत कराया. फिर स्थायी निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया. एसडीओ ने बताया कि स्थायी निर्माण का अभियान पहले चलेगा.

आज भी बंद रहेंगी दवा दुकानें

प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ दवा दुकानदारों ने दुकानों को बंद रखा और विरोध प्रदर्शन किया. अगमकुआं केमिस्ट एंड ड्रग्सिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष शशिकांत गुप्ता ने कहा कि मंगलवार को भी दुकानों को बंद रख विरोध किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें