23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंगेतर को बनाया मोहरा, खाते से छह लाख ले फरार

पटना: मंगेतर और होनेवाले साले के नाम से बैंक एकाउंट खुलवा कर छह लाख रुपये की ठगी की गयी है. नौकरी के नाम पर दर्जन भर लोगों से मंगेतर के बैंक एकाउंट में पैसा मंगा कर एटीएम से धीरे-धीरे निकाल लिया गया है. रुपया हथिया लेने के बाद आरोपित युवक फरार हो गया है. नौ […]

पटना: मंगेतर और होनेवाले साले के नाम से बैंक एकाउंट खुलवा कर छह लाख रुपये की ठगी की गयी है. नौकरी के नाम पर दर्जन भर लोगों से मंगेतर के बैंक एकाउंट में पैसा मंगा कर एटीएम से धीरे-धीरे निकाल लिया गया है.

रुपया हथिया लेने के बाद आरोपित युवक फरार हो गया है. नौ दिसंबर को उसकी शादी होनेवाली थी. चालबाज युवक ने अपना नाम व पता दोनों गलत बताया था और रेलवे में कर्मचारी होने की बात कह कर मेडिकल सुविधा दिलाने के लिए बैंक एकाउंट खुलवाया था. सगाई के बाद पूरी तरह से प्रभाव में आयीं मंगेतर और उसके भाई ने बैंक की पासबुक और एटीएम कार्ड युवक को ही दे रखे थे. शादी का कार्ड छप जाने के बाद युवक फरार हो गया है.

फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ, जब स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर की मारूफगंज, पटना सिटी शाखा के बैंक अधिकारी ने कथित नाम आनंद राज की मंगेतर को फोन करके बैंक बुलाया. बैंक एकाउंट से छह लाख रुपये की लेन-देन की बात सामने आने पर मंगेतर के होश उड़ गये. उसने खुद को मालसलामी इलाके के एक प्राइवेट स्कूल में छोटे बच्चों को पढ़ाने की बात बतायी और रुपये लेने से इनकार किया. बैंक अधिकारी ने बताया कि उसके एकाउंट नंबर से नौकरी के नाम पर पैसा मंगाने का आरोप है. उसने तत्काल बैंक एकाउंट को बंद कर दिया है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र तथा भाई के नाम से एसबीआइ कटरा बाजार में खुलवाये गये बैंक एकाउंट को भी बंद करा दिया है.

आनंद की मंगेतर सोमवार को सिटी एसपी से मिली और आपबीती सुनायी. उसने लड़के का नाम आनंद राज और पता कंकड़बाग बताया है. सिटी एसपी ने मालसलामी थाने को कार्रवाई का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें