पटना: भाजपा और नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान 432 जनसभाएं की थीं. इनमें 152 सभाओं में उन्होंने काला धन वापस लाने की बात कही थी. लेकिन, अब वे अपने इस वादे से मुकर कर जनता से वादाखिलाफी कर रहे हैं.
ये बातें जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार व प्रदेश महासचिव रवींद्र सिंह ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहीं. नीरज ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने का वादा करनेवाली भाजपा ने सत्ता संभालते ही केंद्रीय स्तर पर होनेवाली तमाम बहाली प्रक्रिया को एक साल के लिए बंद कर दिया. उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संपर्क यात्र का पहला चरण पूरा हो गया है.
इस दौरान उनकी सभी सभाओं में जनता और कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चुनावी सभाओं में किये लोक लुभावने वादों का ऑडियो सुना कर यह बताया गया कि उनके तमाम वादे झूठे थे. उस समय उन्हें पता नहीं था कि काला धन का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय संधि से जुड़ा है. एसआइटी का गठन सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर किया है, न की अपनी मरजी से.
सुशील मोदी द्वारा सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि मंगलवार से जदयू भी रोजाना उनसे सवाल पूछेगा. साथ ही मोदी के 16 सवालों का जवाब भी देगा. उनके सवालों का जवाब देने के लिए जदयू के कार्यकर्ता ही काफी हैं. नीतीश कुमार इसका जवाब दें, इतना बड़ा कद सुशील मोदी का नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता आजकल हताशा में बेकार की बयानबाजी कर रहे हैं.