23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजा व्यापारी, तो जनता भिखारी: नीतीश कुमार

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संपर्क यात्रा के पहले चरण के अंतिम दिन पुनपुन में आयोजित राजनीतिक सम्मेलन में प्रदेश जदयू अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने एक सम्मेलन में कहा कि वह गुजराती हैं और व्यापार करना जानते हैं. चाणक्य ने लिखा है कि […]

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संपर्क यात्रा के पहले चरण के अंतिम दिन पुनपुन में आयोजित राजनीतिक सम्मेलन में प्रदेश जदयू अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने एक सम्मेलन में कहा कि वह गुजराती हैं और व्यापार करना जानते हैं.

चाणक्य ने लिखा है कि जहां का राजा व्यापारी, वहां की जनता भिखारी होती है. हमें वर्तमान राजनीति को इस नजरिये से देखना होगा. उन्होंने पंडित नेहरू, डॉ राममनोहर लोहिया व जयप्रकाश नारायण को याद करते हुए कहा कि मौजूदा समय में राजशक्ति को खत्म करने का प्रयास हो रहा है. उन्होंने संगठन की जिम्मेवारी और संपर्क यात्रा के पहले पार्टी नेताओं को एकजुट करने की तैयारी की भी चर्चा की. कहा, प्रदेश स्तर से प्रखंड स्तर तक संगठन सचिव के पद सृजित किये गये हैं.

भाजपा का अश्वमेद्य का घोड़ा रोकेगा बिहार : चौधरी

राजनीतिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि भाजपा के अश्वमेद्य का घोड़ा बिहार ही रोकेगा. उन्होंने कहा कि प्रपंच के सहारे भाजपा ने लोकसभा चुनाव में वोट हासिल कर लिया था. साजिश के तहत गफलत फैलायी गयी थी. लेकिन, अब लोग जानने लगे हैं. इस बार विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता उन्हें करारा प्रहार करेगी. सम्मेलन को मंत्री श्याम रजक व रंजू गीता, विधायक अनंत कुमार सिंह, पूर्व सांसद डॉ रंजन प्रसाद यादव, अभियान प्रभारी और पूर्व विधायक सतीश कुमार, विधान पार्षद संजय सिंह, नीरज कुमार, प्रो रणवीर नंदन, बाल्मीकि प्रसाद सिंह, संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, संतोश कुशवाहा, डॉ हुलेश मांझी आदि ने भी संबोधित किया. इस मौके पर विधान पार्षद ललन सर्राफ, प्रदेश महासचिव रवींद्र सिंह, राज्य खाद्य आयोग के सदस्य नंदकिशोर कुशावाहा, राज्य नागरिक परिषद के महासचिव छोटू सिंह, जदयू सेवा दल के अध्यक्ष अनिल कुमार, पालीगंज प्रखंड उप प्रमुख श्वेता विश्वास आदि मौजूद थे.

किसने क्या कहा

पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर भाजपा के अफवाह तंत्र का मुकाबला करना है.

श्याम रजक, मंत्री

एक बूथ पर एक आदमी बना. वह सौ की टीम बना लेगा, तो पार्टी को सत्ता में आने से कोई रुकावट नहीं.

प्रो रणवीर नंदन, विधान पार्षद

भाजपा नेता जदयू पर आरोप लगा रहे हैं, जबकि खुद उनके दामन साफ नहीं हैं.

संजय सिंह, विधान पार्षद

सबको प्रणाम करते हैं. भाजपा के लगेध दीजिए. भाजपा वाला मद्धिम पड़ जाये. सबको फिर प्रणाम.

अनंत सिंह, विधायक

पीएम नरेंद्र मोदी का राजनीतिक पोस्टमार्टम शुरू हो गया है.

नीरज कुमार, प्रवक्ता विधान पार्षद

पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में अतिपिछड़ों और दबे-कुचलों को मुखिया और सरपंच की कुरसी मिली.

अरुण मांझी, विधायक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें