19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदिरा गांधी का कद छोटा करने की मोदी की हैसियत नहीं : मीरा

पटना: पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हैसियत इंदिरा गांधी का कद छोटा करने की नहीं है. उनकी उपेक्षा कर मोदी ने कृष्ण पक्ष की शुरुआत कर दी है. धीरे-धीरे अमावस्या में मोदी सरकार विलीन हो जायेगी. मीरा ने कहा, इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था. […]

पटना: पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हैसियत इंदिरा गांधी का कद छोटा करने की नहीं है. उनकी उपेक्षा कर मोदी ने कृष्ण पक्ष की शुरुआत कर दी है. धीरे-धीरे अमावस्या में मोदी सरकार विलीन हो जायेगी.

मीरा ने कहा, इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था. कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह को पार्टी का भीष्म पितामह बताते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों को एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ आंदोलन खड़ा करना होगा. वह बुधवार को मिलर स्कूल मैदान में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रही थीं.

प्रचार से नहीं चलता शासन : निखिल : पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने कांग्रेसजनों को उत्साहित करते हुए कहा कि पार्टी एकजुट होकर फिर से प्रयास करे, तो वह फिर से सत्ता में आ जायेगी. केवल प्रचार करके शासन-प्रशासन नहीं चलता है. मोदी सरकार के छह माह बीतने पर भी कोई ऐसा नया काम नहीं हुआ है, जिससे जनता का भला हो सके. बैंक एकाउंट खोलने की स्कीम पुरानी है. अप्रत्याशित प्रचार की बदौलत भाजपा चुनाव जीत गयी, लेकिन जनता अब झांसे में नहीं आनेवाली है. ऑस्ट्रेलिया में भीड़ जुटाने पर केंद्र सरकार ने लगभग 26 करोड़ खर्च किया है. उन्होंने कहा कि बिहार का कोई प्रधानमंत्री बनने पर अगर वह बाहर जाता है, तो सबसे अधिक भीड़ जुटेगी, क्योंकि बिहार के लोग बाहर बहुत रह रहे हैं.

इंदिरा का अपमान नहीं सहेंगे : चौधरी : कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार ने इंदिरा गांधी का अपमान किया है. कांग्रेस इसे बरदाश्त नहीं करेगी. इसके खिलाफ जन आंदोलन होगा.

समारोह के स्वागताध्यक्ष सदानंद सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी की उपेक्षा कांग्रेस के मान-सम्मान का अपमान है. पार्टी इसे बरदाश्त नहीं करेगी. संयोजक रामदेव राय ने कहा कि 20 अगस्त, 2015 को राजीव गांधी की जयंती पर राजीव ज्योति निकलेगी. समारोह को पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश सिंह, शकील अहमद, कृपानाथ पाठक, ज्योति, अशोक राम, उमाशंकर सिंह, अशोक राम, विधायक अशफाक आलम सहित कई नेताओं ने संबोधित किया.

समारोह का संचालन प्रवीण सिंह कुशवाहा ने किया. इससे पहले सदाकत आश्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व

अध्यक्ष सीताराम केसरी की जयंती मनायी गयी. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सहित पार्टी नेताओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गयी.

आपस में उलझे कांग्रेसी
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनाने के लिए मिलर स्कूल मैदान में जुटे कांग्रेसी आपस में ही उलझ गये. पहले तो संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी का नाम नहीं लिये जाने को लेकर हंगामा हुआ. मंच पर बैठे नेताओं में एक ने गुलदस्ता लाकर प्रदेश अध्यक्ष को दिया. यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश प्रसाद सिंह ने संगठन की मजबूती के लिए सभी नेताओं में जिम्मेवारी बांटने का सवाल उठा दिया. उन्होंने कहा कि अगले साल विधानसभा चुनाव होनेवाला है. ऐसे में उन्हें भी संगठन की जिम्मेवारी मिलनी चाहिए. उन्होंने पार्टी की एकजुटता का भी सवाल उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें