23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत का नक्शा गलत दर्शाने के मामले में सहायक निलंबित

पटना : पटना मास्टर प्लान में दर्ज भारत के नक्शे में हुई गलती के मामले को बिहार नगर विकास विभाग ने गंभीरता से लिया है. इस नक्शे में जम्मू कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश को देश की सीमा से बाहरदर्शाया गया था. इस मामले में एक विभागीय सहायक को निलंबित कर दिया है जबकि एक इंजीनियर […]

पटना : पटना मास्टर प्लान में दर्ज भारत के नक्शे में हुई गलती के मामले को बिहार नगर विकास विभाग ने गंभीरता से लिया है. इस नक्शे में जम्मू कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश को देश की सीमा से बाहरदर्शाया गया था. इस मामले में एक विभागीय सहायक को निलंबित कर दिया है जबकि एक इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

बिहार के नगर विकास विभाग के सचिव बी राजेंद्र ने आज बताया उनके विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए सहायक आशुतोष कुमार को निलंबित कर दिया है तथा एक इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

नगर विकास विभाग द्वारा जारी पटना मास्टर प्लान में छपे भारत के नक्शे में जम्मू कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश को देश की सीमा से बाहर दर्शाया गया था, जिसे बाद में वेबसाइट से हटाकर उसके स्थान पर सर्वे ऑफ इंडिया से लिये गये भारत के राजनीतिक मानचित्र को डाल दिया गया.

पटना मास्टर प्लान को बनाने वाली अहमदाबाद स्थित सेंटर फार इंवारनमेंटल प्लानिंग एंड टेक्नोलाजी यूनिवर्सिटी (सेप्ट) को इस मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. सेप्ट ने अपने स्पष्टीकरण में पहले जो मानचित्र लगाया गया था उसके बारे में दलील दी थी कि वह इंडिकेटिव था और उसमें किसी भी इलाके के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं की गयी थी.

नगर विकास विभाग के सचिव बी राजेंद्र ने कहा कि सेप्ट के उक्त जवाब को स्वीकार किया जाए या नहीं उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाए इसबारे में विभागीय बैठक में निर्णय लिया जाएगा.

पटना मास्टर प्लान में वर्णित देश के नक्शे में जम्मू कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश को भारतीय भूभाग में नहीं दर्शाए जाने के बारे में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से कल पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि अगर ऐसा हुआ होगा तो आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता राज्य मंत्री रामकृपाल यादव और भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इसे आपत्तिजनक बताते हुए दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें