28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि आधारित उद्योग को देंगे बढ़ावा: मांझी

पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में कृषि आधारित उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयत्नशील है. बिहार की आबादी 11 करोड़ के लगभग है. अस्सी प्रतिशत आबादी खेती पर निर्भर है. बिहार में कृषि आधारित उद्योग की अपार संभावना है. मुख्यमंत्री गुरुवार को होटल मौर्या में इंडो-अमेरिकन चैम्बर ऑफ कॉमर्स […]

पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में कृषि आधारित उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयत्नशील है. बिहार की आबादी 11 करोड़ के लगभग है. अस्सी प्रतिशत आबादी खेती पर निर्भर है.

बिहार में कृषि आधारित उद्योग की अपार संभावना है. मुख्यमंत्री गुरुवार को होटल मौर्या में इंडो-अमेरिकन चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पटना चैप्टर का उद्घाटन कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार मक्का के उत्पादन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है. खगड़िया, बेगूसराय, कटिहार, सहरसा व मधेपुरा में मक्का का उत्पादन व्यापक स्तर पर हो रहा है. इसके लिए प्रोसेसिंग प्लांट एवं बाजार की आवश्यकता है. दक्षिण बिहार में लोग बासमती धान की खेती व्यापक स्तर पर करते हैं. बासमती चावल का प्रोसेसिंग हो तथा मार्केट उपलब्ध हो. इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार की लीची का निर्यात विदेशों में भी होता है.

लीची एवं मसाला पर आधारित बिहार में उद्योग लगनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने गन्ना किसानों को वित्तीय वर्ष 2014-15 में प्रति क्विंटल पांच रुपये बोनस देने का निर्देश दिया है ताकि बिहार के छह लाख गन्ना किसान तथा राज्य की तीस लाख आबादी को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि गन्ना उद्योग के लिए पूंजी निवेश हो. इसको हमने प्रोत्साहित किया है. बिहार में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भी व्यापक संभावना की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हाजीपुर में उत्पादित केला एवं उत्तर बिहार में उत्पादित मखाना का अंतरराष्ट्रीय महत्व है. मखाना एवं फलों पर आधारित उद्योग लगाने के लिए बिहार सरकार प्रोत्साहित कर रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स ने बिहार में औद्योगिक प्रगति के लिए रुचि दिखलायी है. अभी तक बिहार कंज्यूमर स्टेट है, प्रोडक्शन स्टेट नहीं. प्रोडक्शन स्टेट के रूप में विकसित करने के लिए हमलोग प्रयत्नशील हैं. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2005 के बाद स्थिति में सुधार आयी. बिहार की प्रति व्यक्ति आय एवं विकास दर की चर्चा देश एवं विदेशों में हो रही है. हम बिहार में ऐसा उद्योग स्थापित करना चाहते हैं, जिसमें विशेष एनर्जी की आवश्यकता न हो और न ही अधिक मौके पर मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, नीतीश मिश्र, आद्री के सदस्य सचिव शैबाल गुप्ता, अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के प्रिंसिपल कॉमर्शियल ऑफिसर मैथ्यू हिल गेनडोर्फ, रिजिनल प्रेसिडेंट इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स सुदीप्त दास ने भी विचार व्यक्त किये. पटना डेस्क इंडो के चेयरमैन इरफान आलम ने स्वागत भाषण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें