हालांकि इससे निबटने के लिए रेल प्रशासन का कोई इंतजाम नहीं दिखा. इसका नजारा बुधवार को जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर नौ व दस पर दिखायी दिया. गया रूट से श्रद्धालुओं की जैसे ही भीड़ उतरी, तो शंभुकांत नाम का एक बुजुर्ग धक्का-मुक्की के शिकार हो गये और वहीं गिर गये. हालांकि बाद में अन्य यात्राियों ने उन्हें उठाया और प्लेटफॉर्म पार कराया. खास कर पटना गया सवारी गाड़ी, शताब्दी और बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस से भारी भीड़ जंकशन पर उतरी.
Advertisement
पूर्णिमा को लेकर ट्रेनों में बढ़ी भीड़ नहीं दिखे सुरक्षा के कोई इंतजाम
पटना: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा में डुबकी लगाने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ जंकशन पर भी उमड़ी. पटना-गया लाइन सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में लोग गंगा स्नान को लेकर विभिन्न ट्रेनों से पहुंचते रहे. हालांकि इससे निबटने के लिए रेल प्रशासन का कोई इंतजाम नहीं दिखा. इसका नजारा बुधवार […]
पटना: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा में डुबकी लगाने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ जंकशन पर भी उमड़ी. पटना-गया लाइन सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में लोग गंगा स्नान को लेकर विभिन्न ट्रेनों से पहुंचते रहे.
ट्रैक पार कर रहे थे लोग : कार्तिक पूर्णिमा में यात्राियों की भीड़ इतनी अधिक थी कि लोगों को फुट ओवरब्रिज भी कम होता दिखायी दे रहा था. मजबूरन लोग ट्रैक पार कर रहे थे. सारा नजारा आरपीएफ व जीआरपी के जवान देख रहे थे. लेकिन, वे मौन अवस्था में थे. जबकि जंकशन पर ट्रैक पार करते हुए कई यात्राियों ने अपनी जान गंवा दी है. सुरक्षा के इंतजाम पर यात्राियों के साथ सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है.
न बांधी गयी रस्सी और नहीं दिखी पुलिस
जंकशन के प्लेटफॉर्म पर भीड़ को रोकने के लिए इस बार रस्सी भी नहीं बांधी गई है. सबसे ज्यादा भीड़ गया, मोकामा और किऊल आदि एरिया से आये लोगों का था. प्लेटफॉर्म नंबर नौ और दस पर रस्सी या फिर कोई अवरोध नहीं होने के चलते लोग प्लेटफॉर्म के सिरे से होकर गुजर रहे थे. खास बात तो यह है कि भीड़ में यात्राियों को सुरक्षा प्रदान करनेवाले रेलवे पुलिस भी संबंधित प्लेटफॉर्म पर दिखायी नहीं दिये.
=
भीड़ में दब कर बेहोश हुआ सुदर्शन
गंगा स्नान करने आ रहा सुदर्शन कुमार (16) भीड़ की चपेट में आकर बेहोश हो गया. सुदर्शन मोकामा स्टेशन से पटना अपने परिवार के साथ आ रहा था. गया सवारी गाड़ी (63241) में भारी भीड़ में वह दब गया और चलती ट्रेन में बेहोश हो गया. जंकशन पहुंचते ही लायंस क्लब की टीम ने उसे ट्रीटमेंट कर ठीक किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement