पटना: नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला झूठा निकला. लड़की कोर्ट में 164 के तहत दिये गये बयान में आरोप से मुकर गयी. उसने कहा कि भूपतिपुर में एक अर्धनिर्मित अपार्टमेंट में वह अपने रिश्तेदार के साथ बैठ कर बात कर रही थी. इस पर गार्ड ने बाहर जाकर गलत अफवाह उड़ा दी.
इस पर बाहर का एक युवक आया और उसके साथ छेड़खानी की तथा रिश्तेदार से मारपीट की. घटना के दौरान हंगामे से वह भयभीत हो गयी और उसने घटनास्थल पर मौजूद चार लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था. यही नहीं मेडिकल रिपोर्ट में भी रेप की पुष्टि नहीं हुई है.
बयान के बाद इस मामले में पुलिस की कार्रवाई का रुख बदल गया है. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद तथ्य व साक्ष्य एकत्रित किया है. पुलिस का कहना है कि रामकृष्णा नगर के रहनेवाले जितेंद्र ने मारपीट व छेड़खानी की थी.
घटना के दौरान तीन अन्य लोग वहां उपस्थित थे, लेकिन वे घटना में शामिल नहीं हैं. प्रथम दृष्टया जांच के बाद पुलिस की तरफ से जितेंद्र आरोपों में घिरता दिख रहा है, जिसे पहले से ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं लड़की के बयान के बाद इस मामले में गैंग रेप की धारा को निकाल कर मारपीट व छेड़खानी के तहत कार्रवाई को आगे बढ़ाये जाने की बात पुलिस कह रही है. पुलिस लड़की के बयान व खुद की जांच में जुटाये गये तथ्य के हिसाब से कार्रवाई कर रही है.
सिटी एसपी सत्यवीर सिंह ने कहा कि मामला रेप का नहीं है. लड़की का बयान कराया गया है. उन्होंने कहा कि अपने बयान में पीड़िता ने गैंगरेप के आरोप को खारिज किया है. लेकिन मारपीट व छेड़खानी का मामला बनता है. आरोपित जितेंद्र पर कार्रवाई की जा रही है.