पटना: पूर्व मध्य रेल के रेलवे भरती प्रकोष्ठ द्वारा दो एवं नौ नवंबर को आयोजित लिखित परीक्षा के लिए गया के दो परीक्षा केंद्र बदल दिये गये हैं.
सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया कि टी मॉडल इंटर स्कूल, जीबी रोड, गया परीक्षा केंद्र के परीक्षार्थी अब स्प्रिंग डेल्स हाइस्कूल, नूतन नगर, गया (सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास), जबकि कासिमी प्लस टू स्कूल, हरिदास चटर्जी लेन, गया परीक्षा केंद्र के परीक्षार्थी अब न्यू विजन इंगलिश स्कूल, हरिदास चटर्जी लेन, गया में लिखित परीक्षा देंगे.