पटना: नगर आयुक्त की अनुमति के बिना निगम कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों को हटा दिया गया है. ऐसा आयुक्त के आदेश पर हुआ. कुछ दिन पूर्व मेयर अफजल इमाम ने कार्यालय में चार स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये.
कैमरे सभा कक्ष, गैलरी, सीढ़ी और दफ्तर में लगाये गये. नगर आयुक्त ने कार्यालय भ्रमण के दौरान सीसीटीवी कैमरों को देखा. उन्होंने बताया गया कि बाहरी व्यक्ति ने कैमरा लगाया है. कैमरा लगाने में महापौर के साथ प्रतिनियुक्त अनुसेवक मदद कर रहे थे.
नगर आयुक्त कुलदीप नारायण ने भू-संपदा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि किसी सरकारी संस्थान में निजी खर्च पर कैमरे कैसे लगाये जा सकते हैं. इसके लिए कोई कार्यालय आदेश भी जारी नहीं किया गया. नगर आयुक्त ने कहा कि सभा कक्ष में अवैध निर्माण संबंधित निगरानीवाद की सुनवाई चल रही है. कैमरों से इसकी निगरानी हो रही है. इससे स्पष्ट है कि आयुक्त पर नजर रखी जा रही है.