23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांझी ने बलात्कार की घटना पर मांगी रिपोर्ट

पटना: बिहार के भोजपुर जिले में पांच महिलाओं से अज्ञात युवकों द्वारा कथित तौर पर बलात्कार करने की घटना का कडा संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भोजपुर के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को घटना की जांच करने और सात दिन के अंदर सरकार को रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया. मांझी ने भोजपुर […]

पटना: बिहार के भोजपुर जिले में पांच महिलाओं से अज्ञात युवकों द्वारा कथित तौर पर बलात्कार करने की घटना का कडा संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भोजपुर के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को घटना की जांच करने और सात दिन के अंदर सरकार को रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया.

मांझी ने भोजपुर जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाए और अगर उनमें से कोई फरार है तो ऐसे आरापी की संपत्ति जब्त कर ली जाए और उनके खिलाफ जल्द से जल्द आरोपपत्र दायर किया जाए. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन से कहा कि आरोपियों के खिलाफ त्वरित मुकदमा चलाया जाए.
मांझी ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि सभी पीडितों को एससी..एसटी अधिनियम के तहत हर तरह का सहयोग दिया जाए और महिलाओं के कल्याण के लिए राज्य सरकार की योजनाओं के तहत उन्हें वैकल्पिक रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएं. उन्होंने निर्देश दिया कि प्रभावित परिवारों को इंदिरा आवास योजना, सरकारी योजना के तहत पेंशन दी जाए और इन परिवारों को आर्थिक रुप से मजबूत करने के लिए कल्याण एवं विकास योजनाओं के तहत लाभ दिए जाएं.
बहरहाल पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि दो आरोपियों जयप्रकाश सिंह और जग्गू ओझा को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि तीसरे आरोपी नील निधि सिंह को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.
उन्होंने कहा कि सिकरहट्टा थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ दलित महिलाओं से कथित तौर पर बलात्कार करने के लिए कानून की संगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है. घटना की जांच के लिए सिकरहट्टा थाने के कुरमुरी गांव पहुंचे कुमार ने कहा कि छठी महिला भी सामने आई है जिसने दावा किया कि तीन लोगों ने कल उससे भी बलात्कार किया था.
उन्होंने कहा कि सभी छह पीडितों को 90..90 हजार रुपये की सहायता दी जा रही है. एसपी ने कहा कि चिकित्सकीय जांच के लिए पीडिताओं को सरकारी अस्पताल ले जाया गया है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट की प्रतीक्षा है कि पुष्टि हो सके कि इन महिलाओं से बलात्कार हुआ या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें