पटना सिटी: मालसलामी थाना क्षेत्र के पीरदमरिया मुहल्ले में रहनेवाले पड़ोसी रिश्तेदार ने सात वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. इस मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
घटना के संबंध में डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि दुर्गापूजा के दौरान ही रिश्ते में चाचा लगनेवाले राहुल उर्फ बौना नामक युवक ने घटना को अंजाम दिया. हालांकि, बच्ची ने घटना के दो -तीन दिनों बाद इस संबंध में परिजनों को बताया. इसके बाद परिजन उसे थाना लेकर आये, जहां मामला दर्ज कर आरोपित युवक को बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया.
डीएसपी ने बताया कि इस मामले में गुरुवार को पीड़िता की चिकित्सकीय जांच श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में करायी गयी. थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि चिकित्सकीय रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
हालांकि, डीएसपी ने बताया कि पीड़िता का बयान व्यवहार न्यायालय में भी दर्ज कराया जायेगा. साथ ही बच्ची के कपड़े की फॉरेसिंक जांच करायी जायेगी. परिजनों का कहना है कि आरोपित ने शिकायत दर्ज न हो, इसके लिए घर में घुस कर उनके साथ भी मारपीट की. इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार में दहशत है. पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है.