आरा: जिले के सिकरहटा थाने के कुरमुरी गांव में हथियार का भय दिखा कर पांच दलित महिलाओं के साथ बीती रात कथित तौर पर दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.
डीएसपी केके सिंह गुरुवार को बताया कि कचरा बीननेवाली ये महिलाएं दो बच्चों के साथ बुधवार शाम तरारी थाने के डुमरिया गांव स्थित अपने घर लौट रही थीं, तभी कुरमुरी गांव के समीप दो युवकों ने उन्हें हथियार के बल पर रोक कर उन्हें और उनके साथ लौट रहे दोनों बच्चों को जबरन शराब पिलायी और उसके बाद इन महिलाओं के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया.
उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़ित महिलाओं द्वारा सिकरहटा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आरोपी दोनों युवक फरार हैं. एक की पहचान चितरंजन के रूप में हुई है.