बिहारशरीफ (नालंदा): नालंदा में एक दलित परिवार को इंदिरा आवास के तहत बनाये जा रहे मकान पर रोक लगाने का तालिबानी फरमान सुनाते हुए परिवार के मुखिया के साथ मारपीट की गयी. दबंगों ने पीड़ित की पत्नी को निर्वस्त्र करने का भी प्रयास किया. घटना मानपुर थाने के मकदुमपुर गांव की है.
पुलिस ने पीड़ित के बयान पर पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव के जाले राम का पुत्र नंदू राम (45) पत्नी के साथ सरकार की ओर से इंदिरा आवास के तहत मिले रुपये से घर का निर्माण गांव में करा रहा था. दबंगों द्वारा उक्त परिवार को पूर्व में ही इंदिरा आवास के तहत निर्माण किये जा रहे घर पर रोक लगाने का तालिबानी फरमान सुनाया था.
बुधवार रात पांच लोगों ने दलित परिवार के घर पर धावा बोल कर घर के मुखिया नंदू राम को लाठियों से पीट कर जख्मी कर दिया. बीच-बचाव करने आयी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए उसे निर्वस्त्र करने का प्रयास किया गया. महिला के वस्त्र फाड़ डाले गये. नंदू इतना भयभीत है कि वह कुछ बताने को तैयार नहीं है. पीड़ित के पिता ने बताया कि दबंगों का कहना है कि जिस जमीन पर इंदिरा आवास के तहत घर बना रहा है, उस जमीन के असल मालिक हम लोग हैं. वहीं, पीड़ित पक्ष ने बताया कि इस जमीन पर हम वर्षो से रहते आ रहे हैं. दबंगों ने घर में रखे आभूषण भी लूट लिये.