23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीटी रोड पर मौत का तांडव, 16 को कुचला 4 की मौत

जीटी रोड पर नशेड़ी ट्रकचालक का कारनामा औरंगाबाद/गया : नशे में धुत ट्रक चालक नेशनिवार की शाम जीटी रोड (एनएच-2) पर जम कर कहर बरपाया. डोभी से सासाराम की ओर जा रहे इस बेलगाम ट्रक के सामने जो भी आया, उसे कुचलता हुआ यह आगे बढ़ता गया. यह सिलसिला एक घंटा तक चला. गया जिले […]

2014 9$Largeimg114 Sep 2014 065137653Gallery
जीटी रोड पर मौत का तांडव, 16 को कुचला 4 की मौत 7
2014 9$Largeimg114 Sep 2014 065135087Gallery
जीटी रोड पर मौत का तांडव, 16 को कुचला 4 की मौत 8
2014 9$Largeimg114 Sep 2014 065135727Gallery
जीटी रोड पर मौत का तांडव, 16 को कुचला 4 की मौत 9
2014 9$Largeimg114 Sep 2014 065136383Gallery
जीटी रोड पर मौत का तांडव, 16 को कुचला 4 की मौत 10
2014 9$Largeimg114 Sep 2014 065137023Gallery
जीटी रोड पर मौत का तांडव, 16 को कुचला 4 की मौत 11
2014 9$Largeimg114 Sep 2014 065138277Gallery
जीटी रोड पर मौत का तांडव, 16 को कुचला 4 की मौत 12
जीटी रोड पर नशेड़ी ट्रकचालक का कारनामा
औरंगाबाद/गया : नशे में धुत ट्रक चालक नेशनिवार की शाम जीटी रोड (एनएच-2) पर जम कर कहर बरपाया. डोभी से सासाराम की ओर जा रहे इस बेलगाम ट्रक के सामने जो भी आया, उसे कुचलता हुआ यह आगे बढ़ता गया. यह सिलसिला एक घंटा तक चला. गया जिले के आमस से लेकर औरंगाबाद जिले के ओरा तक लगभग 40 किलोमीटर की दूरी में इसने छह जगहों पर 16 से अधिक लोगों को कुचल दिया, जिनमें चार की मौत हो गयी. घायलों में कई की हालत गंभीर है. उन्हें एएनएमएमसीएच भेजा गया है.
शवों को रख कर किया एनएच जाम
शवों को आमस थाने के सिमरी मोड़ के पास रख कर ग्रामीणों ने जीटी रोड को जाम कर दिया. इससे घंटों यातायात बाधित रहा. देर रात घटनास्थल पर पहुंचे शेरघाटी के एसडीओ ज्योति कुमार व डीएसपी अजय कुमार सिंह ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए एएनएमएमसीएच भेजा. उधर, देर रात ट्रक के ड्राइवर अजीत यादव को भी पकड़ कर घायल अवस्था में औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया गया. यहां नाराज लोगों की भीड़ से जैसे-तैसे बचा कर उसका इलाज शुरू किया गया. वह डोभी के पाठक बिगहा का रहनेवाला है.
ट्रक ने सबसे पहले आमस टोल प्लाजा पर कई लोगों को धक्का मारा. यहां से कुछ दूर जाने के बाद उसने बुधौल में चार से अधिक लोगों को कुचल दिया. इसके बाद भी ट्रक लगातार बढ़ता गया. चंद मिनट बाद ही इस ट्रक ने ताराडीह के करीब सुग्गी के 30 वर्षीय युवक सतीश कुमार को भी रौंद दिया. गंभीर अवस्था में उसे एएनएमएमसीएच भेजा गया.
आगे जब ट्रक मदनपुर के रानीकुआं के पास पहुंचा, तो वहां भी एक मोटरसाइकिल पर सवार रविरंजन कुमार अपनी पत्नी और साली के साथ इसकी चपेट में आ गये. ये डुमरिया स्थित अपने गांव से आधार कार्ड बनवा कर औरंगाबाद पुलिस लाइंस लौट रहे थे.
स्थानीय लोगों ने तीनों को मदनपुर पीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा गया. उधर ट्रक औरंगाबाद की ओर आगे बढ़ता गया. रास्ते में देव मोड़ के पास उसने एक रिक्शाचालक भीखर राम को कुचल दिया. उसकी हालत काफी गंभीर है. देव मोड़ पर आग बढ़ने पर ट्रक ने ओरा में उन चार लोगों कुचल दिया, जो सड़क किनारे एक दुकान में चाय की चुस्की लेने पहुंचे थे.
दरअसल, यहां ट्रक चाय दुकान में ही घुस गया. तब यहां बैठे रमेश पासवान, लालदेव यादव, अंबिका सिंह और किशोरी साव ट्रक की चपेट में आ गये. हालांकि, यहीं ट्रक के चक्कों में ब्रेक भी लगा. ट्रक आधा पलट गया. ओरा की चाय दुकान में घायल लोगों को अस्पताल लेकर भागने की जल्दबाजी के बीच लोगों की नजर ड्राइवर अजीत यादव पर पड़ी, जो खुद भी घायल था. उसे भी औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया गया. गया जिले के डोभी स्थित पाठक बिगहा के रहनेवाले तालकेश्वर यादव के पुत्र अजीत (ड्राइवर) को बड़ी मुश्किल से नाराज लोगों की भीड़ से बचाया जा सका. उग्र लोग उसकी जान लेने पर उतारू थे.
वैसे, अस्पताल प्रबंधन और अन्य लोगों ने धैर्य व विवेक से काम लिया और अजीत को भी इलाज के लिए भरती किया गया.
घायल : फच्चन सिंह व विकास कुमार (आमस थाने के बहेरा निवासी), गोलू कुमार सोनी (मदनपुर थाने के ङिाकटिया निवासी कृष्णा प्रसाद सोनी का बेटा), गुड्डू कुमार (गुरुआ थाने के काज निवासी), मो जुगनू व साजिद हुसैन (आमस थाने के बलियारी निवासी),सतीश कुमार (सुग्गी, ताराडीह ), रमेश पासवान, लालदेव यादव, अंबिका सिंह , किशोरी साव (ओरा, औरंगाबाद), भीखर राम, रविरंजन कुमार, उनकी पत्नी व साली (डुमरिया)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें