पटना: कार सवार आधा दर्जन बदमाशों ने बेली रोड स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल के सामने से बीए द्वितीय वर्ष के छात्र राहुल को अगवा करने का प्रयास किया. छात्र पान मसाला लाने के बहाने वहां से भाग निकला और एक स्कूल के हॉल में जाकर छुप गया.
इसके बाद उसने अपने घरवालों और पुलिस को सूचना दी. पुलिस के पहुंचने से पहले कार सवार फरार हो गये. पुलिस ने राहुल के दोस्त कुणाल को स्कूल के पास से गिरफ्तार किया. वहीं एक अन्य छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
खास बात यह है कि राहुल को कुणाल ने सूचना दी थी कि उसकी गर्ल फ्रेंड स्कूल के पास है. इस पर वह उससे मिलने के लिए वहां पहुंचा था. घटना के दौरान स्कूल के बाहर मौजूद एक छात्र के घर वालों ने समझा कि उनकी लड़की के अपहरण का प्रयास किया गया है, जिस पर वह कोतवाली पहुंचे और शिकायत की.
मंदिरी का रहने वाला राहुल कॉलेज ऑफ कॉर्मस में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है. शुक्रवार की सुबह 9.30 बजे राहुल के मोबाइल पर मंदिरी के ही रहने वाले उसके दोस्त कुणाल का फोन आया कि वह बेली रोड पर है और उसकी गर्ल फ्रेंड भी आयी हुई है.
राहुल बाइक से बेली रोड स्थित एक स्कूल के सामने पहुंचा, जहां पर उसकी गर्ल फ्रेंड और कुणाल मौजूद थे. यहां कुणाल ने राहुल की गर्ल फ्रेंड से अपनी गर्ल फेंड्र को फोन करके बुलाने के लिए कहा. कुणाल की गर्ल फ्रेंड उसी स्कूल में छात्र है, जहां पर तीनों खड़े थे. इसी बीच एक कार में आधा दर्जन लोग आये और राहुल को कार में बैठने के लिए बोलने लगे. इस दौरान कुणाल और राहुल की गर्ल फ्रेंड वहां से सरक गये.
अनजान लोगों को देख कर भागा राहुल
राहुल अनजान लोगों को देखकर दहशत में आ गया. जब वे लोग कार में बैठने के लिए जबरदस्ती करने लगे तो राहुल ने पान-मसाला लेकर आने की बात कही. वह पहले धीरे-धीरे कुछ दूर गया और फिर दौड़कर दूसरे स्कूल के हॉल में छुप गया. वहां से उसने अपने घरवालों को फोन किया और अपहरण के प्रयास की सूचना दी. इस पर राहुल के पिता अजय पटेल कोतवाली पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंचे. तब तक कार सवार फरार हो चुके थे. इस बीच राहुल की गर्ल फ्रेंड के घरवाले भी स्कूल के पास पहुंच गये थे. घरवालों को लगा कि उनके बेटी के अपहरण का प्रयास राहुल और कुणाल ने किया है.
जांच में सही निकली फोन करने की बात
जब कुणाल के मोबाइल फोन को चेक किया गया, तो पता चला कि उसने ही राहुल को फोन करके वहां बुलाया था. इस बीच कुणाल के मोबाइल पर एक अन्य छात्र ने फोन किया, तो पुलिस पूछताछ के लिए उसे भी उठा ले गयी है. फिलहाल पुलिस ने राहुल के आवेदन पर कुणाल व छह अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण के प्रयास का केस दर्ज किया है. इस बात का अनुसंधान किया जा रहा है कि राहुल को बुलाने के पीछे कुणाल की असली मंशा क्या थी.
बेटे की हत्या की थी साजिश
राहुल के पिता अजय पटेल ने कहा कि उनके बेटे की हत्या के लिए बुलाया गया था. उसने सूझ-बुझ से काम किया और भाग कर जान बचायी. उन्होंने बताया कि राहुल की गर्ल फ्रेंड का एक और दोस्त है. शक है कि उसी के कहने पर कुणाल के द्वारा राहुल को वहां बुलाया गया था. गर्ल फ्रेंड के लिए राहुल को रास्ते से हटाने की यह साजिश थी.
छात्र के घरवाले भी पहुंचे थाने
जिस स्कूल के सामने घटना हुई उसी में पढ़ने वाली 8वीं की छात्रा के घरवाले कोतवाली पहुंचे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल और कुणाल ने उनकी बेटी के अपहरण का प्रयास किया. लेकिन बाद में पुलिस के समझाने पर वह बैकफुट पर आ गये और शिकायत नहीं दर्ज करायी. पुलिस ने उन्हें बताया कि उनकी बेटी के अपहरण का प्रयास नहीं हुआ, बल्कि राहुल के अपहरण का प्रयास हुआ.