पटना. विधान परिषद की स्थानीय निकाय वाली सीवान सीट पर होनेवाले उपचुनाव में जदयू ने अजय सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि अजय सिंह को स्थानीय निकाय की सीट के लिए गंठबंधन के उम्मीदवार होंगे. उन्होंने कहा कि पूर्व विधान पार्षद मनोज कुमार सिंह ने यहां से चुनाव लड़ने से मना किया है. इस कारण पार्टी ने अजय सिंह को उतारने का फैसला लिया है.
अजय सिंह पूर्व विधायक जगमातो देवी के पुत्र और दरौंदा की विधायक कविता कुमारी के पति हैं. अजय सिंह को राजद और कांग्रेस का भी समर्थन होगा.