पटना: मुंबई के एशियन अस्पताल में बुधवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के दिल का ऑपरेशन किया गया. छह घंटे 15 मिनट तक चले ऑपरेशन में श्री प्रसाद के दिल का वॉल्व बदला गया.
डॉक्टर के अनुसार, सजर्री के दौरान लालू प्रसाद की महाधमनी को ठीक किया गया और दिल में तीन मिलीमीटर के छेद को भरा गया.
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, ऑपरेशन के बाद उनकी हालत में सुधार हो रहा है. ऑपरेशन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने ट्वीट पर यह संवाद दिया. मुंबई में श्री प्रसाद के साथ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पुत्री मीसा भारती मौजूद हैं. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन्हें देखने जायेंगे. पांच साल पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भी ऑपरेशन कर चुके और संस्थान के प्रमुख डॉ रमाकांत पांडा ने कहा कि ऑपरेशन का फैसला श्री प्रसाद के कई चिकित्सीय परीक्षणों और उनके आकलन के बाद लिया गया. पूर्व मुख्यमंत्री में ‘एऑर्टिक स्टेनोसिस’ (महाधमनी वॉल्व का बढ़ जाना) की पहचान की गयी थी. सोमवार को यहां एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में भरती कराया गया था.