पटना: राज्य के 250 की आबादीवाले अनुसूचित जनजाति बहुल टोलों को बारहमासी सड़कों से जोड़ा जायेगा. मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में 135.86 किमी सड़कों का निर्माण कराया जायेगा.
इस पर 101 करोड़ 62 लाख रुपये खर्च होंगे. ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि ऐसे सभी बसावटों को वित्तीय वर्ष 2017-18 तक बारहमासी सड़कों से जोड़ दिया जायेगा.
जिन जिलों में सड़कों का निर्माण कराया जायेगा, उनमें बांका (16 किमी), किशनगंज (14.25 किमी), कटिहार (42.36 किमी), पूर्णिया (44.80), अररिया (6.5 किमी), मधेपुरा (3.55 किमी), सुपौल (3.90 किमी) और मधुबनी (4.5 किमी) शामिल है. इस वित्तीय वर्ष में चयनित 135 किमी सड़कों का निर्माण कार्य नौ माह के अंदर पूरा करा लिया जायेगा.