24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश को नयी दिशा देगा बिहार : नीतीश

भागलपुर: दुनिया को ज्ञान की रोशनी देनेवाला बिहार एक बार फिर देश को नयी दिशा देगा. सत्ता के घमंड में चूर भाजपा का घमंड बिहार की जनता ही तोड़ेगी और इसकी शुरुआत इसी उपचुनाव से होगी. इसमें भागलपुर की जनता भी अपनी महती भूमिका निभायेगी. ये बातें बुधवार को अलीगंज के बागवाड़ी में आयोजित चुनावी […]

भागलपुर: दुनिया को ज्ञान की रोशनी देनेवाला बिहार एक बार फिर देश को नयी दिशा देगा. सत्ता के घमंड में चूर भाजपा का घमंड बिहार की जनता ही तोड़ेगी और इसकी शुरुआत इसी उपचुनाव से होगी. इसमें भागलपुर की जनता भी अपनी महती भूमिका निभायेगी.

ये बातें बुधवार को अलीगंज के बागवाड़ी में आयोजित चुनावी सभा में पूर्व मुख्यमंत्री व जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने कही. सभा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने आज के परिप्रेक्ष्य में इस महागंठबंधन को जरूरी बताते हुए विस्तार से इसके कारणों का उल्लेख किया.

भाजपा ने अफवाह फैला कर बनायी सरकार : पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज समाज को बांट कर व तरह-तरह की अफवाह फैला कर भाजपा व उसके लोग देश की गद्दी पर बैठ गये. सरकार बन गयी. उन्होंने कहा कि सरकार चलाना आसान है, लेकिन देश चलाना कठिन है. लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के लोग कहते थे कि पाकिस्तान को मटियामेट कर देंगे, चीन से अपनी जमीन लेकर रहेंगे, लेकिन इस दिशा में क्या हुआ. झूठ बोल कर, समाज में जहर फैला कर, जहरीला विचार देकर चुनाव जीत गये. भाजपा के लोगों ने जहर फैला कर समाज को बांटने का काम किया और इसी जहर को काटने के लिए कांग्रेस, राजद व जदयू ने महागंठबंधन किया है. यह गंठबंधन उस जहर की दवा है. इस सामाजिक जहर को खत्म करने के लिए हमने यह दवा बनायी है.

विकास की धारा को सब मिल कर आगे बढ़ायें
श्री कुमार ने कहा कि देश की एकता-अखंडता व आजादी के मूल्यों को बचाने के लिए हम अपने आपसी मतभेद भुला कर एकजुट हुए हैं, क्योंकि देश सबसे पहले है और हम सभी मिल कर देश को बनायेंगे. उन्होंने लोगों से भी अपील की कि एकजुट रहें और समाज को टूटने न दें. बिहार में विकास की जो धारा बही है, उसे सब मिल कर आगे बढ़ायें.

केंद्र को बिहार की चिंता नहीं
केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांगा. लोस चुनाव के दौरान भाजपा कहती थी, सत्ता में आये तो विशेष राज्य नहीं तो विशेष पैकेज देंगे. क्या हुआ. तीन माह बीत चुके हैं, लेकिन उन्हें बिहार की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने चुटकी ली कि भाजपा कहती थी, सत्ता में आते ही महंगाई रोकेंगे, पेट्रोल के दाम सस्ते होंगे. क्या हुआ पेट्रोल सस्ता हो गया, क्योंकि टमाटर को उससे महंगा कर दिया. उन्होंने कहा कि जब किसानों के खेत में टमाटर उपजता है तो उसका कोई मोल नहीं होता. आज जब वही टमाटर बिचौलिये के माध्यम से फिर उपभोक्ताओं के लिए बाजार में आता है तो उसके दाम आसमान पर होते हैं. इससे बिचौलिये लाभ उठा रहे हैं. हो भी क्यों नहीं, लोकसभा चुनाव में जो धन का प्रयोग किया था, अब ये बिचौलिये उसे वसूल रहे हैं.

24 साल बाद स्थिति खराब कर चले गये चौबे जी
गंठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के संबंध में उन्होंने कहा कि ये यहां से चुनाव लड़ें, इसमें जदयू व उनकी भी भूमिका है. पिछला चुनाव भी यह जीत रहे थे. अश्विनी चौबे की हालत ठीक नहीं थी, लेकिन अंत समय में उन्होंने ही यहां आकर उनके पक्ष में मतदान की अपील की थी. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 साल यहां रहने व अपने क्षेत्र की स्थिति बदतर कर अब चौबे जी यहां से प्रस्थान कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि अजीत शर्मा यहीं रहेंगे और इन्हें एक बार मौका दें.

नीतीश ने रचा इतिहास
इससे पूर्व सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार के प्रभारी सीपी जोशी ने कहा कि भाजपा ने लोगों को धर्म, जाति के आधार पर बांटने व भावना में बहका कर सत्ता प्राप्त की है. इससे देश कमजोर होगा. नीतीश कुमार ने महागंठबंधन के लिए पहल कर नया इतिहास रचा है. उन्होंने आह्वान किया कि हम भी इस इतिहास में भागीदार बनें और यहां से कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा को विजय दिलाकर विधानसभा भेजें. सभा में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने कहा कि देश देख रहा है, बिहार क्या फैसला लेगा. उन्होंने कहा कि फिरकापरस्त ताकतों को सबक सिखाने का संकल्प लें और अजीत शर्मा के हाथ को मजबूत करें. इसके अलावा सभा को राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन, कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी, विधायक सदानंद सिंह आदि ने भी संबोधित किया. इससे पूर्व सभा में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से पूर्व मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों का स्वागत किया. प्रत्याशी अजीत शर्मा व मेयर दीपक भुवानिया ने शाल भेंट कर पूर्व मुख्यमंत्री सहित अन्य मंचासीन नेताओं को सम्मानित किया. इस मौके पर विधायक सुबोध राय, अजय मंडल, एमएलसी मनोज यादव, संजय सिंह, लक्ष्मीकांत मंडल, इबरार अंसारी, शंकर समाजवादी आदि भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें