पटना : भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन रविवार को मनाया जायेगा. इस बार बहनों को भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधने के लिए दोपहर तक का इंतजार करना पड़ेगा.
दरअसल इस बार सावन पूर्णिमा शनिवार की रात 2.35 बजे शुरू हो रही है, जो रविवार रात 12.08 बजे तक रहेगी. लेकिन, इस बार पूर्णिमा तिथि के आरंभ होते ही भद्रा भी शुरू हो रहा है, जो रविवार को दोपहर 1.21 बजे तक रहेगी. पंडित श्रीपति त्रिपाठी के अनुसार, भद्रा के दौरान रक्षाबंधन नहीं मनाया जा सकेगा.
उन्होंने बताया कि इससे राखी का शुभ मुहूर्त रविवार दोपहर 1.30 से 3 बजे तक है. इस दौरान राखी बांधना शुभ रहेगा.
राहु काल भी बन रहा बाधा : शास्त्र के अनुसार, भद्रा में दो कार्य नहीं किये जाते हैं. इनमें श्रवण पूर्णिमा में रक्षाबंधन व फाल्गुन में होलिका दहन नहीं किये जाते हैं. वहीं शाम 4.30 बजे से 6 बजे तक राहु काल होने से इस दौरान भी राखी का त्योहार नहीं मनाया जा सकेगा. इसके बाद शाम 6.30 बजे से रात 9 बजे तक तक शुभ मुहूर्त है.