मुजफ्फरपुर : शिवहर में हार्डकोर नक्सली देवेंद्र सहनी उर्फ रत्नाकर को आज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. देवेंद्र सहनी के साथ उसके पांच साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तारकिया.
बताते चलें कि हार्डकोर नक्सली देवेंद्र सहनी कई मामले में आरोपी है. हाल के सालों में उत्तर बिहार में हुई लगभग सभी माओवादी वारदातों में देवेंद्र शामिल रहा है. पुलिस के अधिकारी देवेंद्र की गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी मान रहे हैं.
बताया जाता है, शिवहर जिले के तरियानी थाने के औरामलिकान देवेंद्र सहनी का गांव है. वो गांव में हनुमान आराधना करवा रहा था. हनुमान आराधना के बाद बुधवार की शाम देवेंद्र सहनी का गृह प्रवेश था. इसकी जानकारी पुलिस को मिली थी. इसी के बाद सीआरपीएफ की मदद से उसकी गिरफ्तारी हुई है.