23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक ने साइकिल से पीछा कर चेन स्नैचर को पकड़वाया

पटना : शहर में चेन स्नेचिंग की कई वारदातों को अंजाम देकर फरार तीन चेन स्नैचरों को शास्त्री नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये चेन स्नैचरों में नाग भूषण सिंह उर्फ प्रिंस (भोजपुर), प्रीतम कुमार (साहेबगंज) व सुधीर कुमार सिंह (भोजपुर) शामिल हैं. इन तीनों के पास से एक देसी […]

पटना : शहर में चेन स्नेचिंग की कई वारदातों को अंजाम देकर फरार तीन चेन स्नैचरों को शास्त्री नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये चेन स्नैचरों में नाग भूषण सिंह उर्फ प्रिंस (भोजपुर), प्रीतम कुमार (साहेबगंज) व सुधीर कुमार सिंह (भोजपुर) शामिल हैं.

इन तीनों के पास से एक देसी पिस्तौल, तीन कारतूस, तीन मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल व एक मंगलसूत्र बरामद किये गये हैं. ये अपराधी चलती बाइक से महिलाओं के गले से झपट्टा मार कर सोने की चेन छीनते थे, साथ ही हथियार का भय दिखा कर लूटपाट भी करते थे. ये सभी बिहार-झारखंड के हैं, लेकिन फिलहाल जलपाईगुड़ी में अपना ठिकाना बनाये हुए हैं. ये सब पटना में चेन लूट की घटनाओं को अंजाम देने के बाद वापस जलपाईगुड़ी निकल जाते थे. पुलिस इन्हें ढूंढ़ती रह जाती थी.

दो-तीन माह बाद फिर पटना आते थे और चेन लूट की कई वारदातों को अंजाम देकर वापस लौट जाते थे. खास बात यह है कि लूटी गयी चेन को ये लुटेरे असम व झारखंड में बिक्री करते थे और उससे मिले पैसों से मुंगेर में अवैध हथियारों की खरीद कर पटना, जहानाबाद, गया व झारखंड के आपराधिक गिरोहों को सप्लाइ करते थे.

गर्दनीबाग इलाके में एक महिला का मंगल सूत्र दो बाइक सवारों ने मंगल सूत्र छीन लिया. उस महिला ने जब हो-हल्ला मचाया तो वे दोनों वहां से निकल भागे. इस घटना को गर्दनीबाग के स्थानीय निवासी रघुवंश भूषण आचार्य ने देख लिया था. तब उन्होंने उन लोगों की बाइक के पीछे अपनी साइकिल दौड़ा दी. बाइक सवार वहां से शास्त्री नगर इलाके में हनुमान मंदिर के पास पहुंचे और रूक गये.

इसी बीच शास्त्री नगर थाने के 29 नंबर पर क्विक मोबाइल पर तैनात एक जवान श्री आचार्य को दिख गया. उन्होंने इस बात की जब जानकारी दी, तो जवान भी तैयार हो गया और उसने तुरंत ही सचिवालय डीएसपी डॉ मो शिबली नोमानी व शास्त्री नगर थानाध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह को जानकारी दी. इसके बाद दोनों बाइक सवार चेन स्नैचर नागभूषण व प्रतीम को पकड़ लिया गया. इनकी निशानदेही पर सुधीर भी पकड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें