पटना : राज्यपाल डॉ डीवाइ पाटील की पत्नी पुष्पलता डी पाटील का निधन हो गया. उन्होंने मुंबई के एक हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. वह एक पखवारे से बीमार थीं. अंतिम संस्कार शनिवार को नवी मुंबई स्थित डीवाइ पाटील स्टेडियम में सुबह 11 बजे किया जायेगा.
75 साल की पुष्पलता डी पाटील मराठी व हिंदी की प्रतिष्ठित कथा लेखिका थीं. इनकी मराठी कथा पुस्तक ‘कथा पुष्पांजलि’ का हिंदी और बंगला में अनुवाद हुआ था. वह धर्मपरायण व बेहद संवेदनशील महिला थीं. सामाजिक व सांस्कृतिक जागरण के कार्यो में भी उनकी गहरी अभिरुचि थी. पटना में राजभवन परिसर स्थित मध्य विद्यालय व बाल गृह अपना घर के कार्यक्रमों में भाग लेकर उन्होंने बच्चों के प्रति गहरे लगाव का परिचय दिया था.
राजभवन द्वारा संचालित महिला इमदाद कमेटी की अध्यक्ष के रूप में उन्होंने इस संस्था को काफी सक्रिय बनाया था. रेडक्रॉस सोसाइटी समेत अन्य संस्थाओं के माध्यम से तंबाकू नियंत्रण के लिए सामाजिक जागरूकता का अभियान शुरू कराया था.
मुख्यमंत्री ने जताया शोक : मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि उन्हें बच्चों से ज्यादा लगाव था. मुख्यमंत्री ने भगवान से इस दुख की घडी में उनके परिजनों को मजबूती प्रदान करने की प्रार्थना की है. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वह सामाजिक और रचनात्मक कार्यो में लगी रहती थीं.
उन्हें उनकी लेखनी और उनके सामाजिक व सांस्कृति कामों के लिए हमेशा याद किया जायेगा. भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील मोदी ने भी उनके निधन पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने कहा है कि लेडी गर्वनर के असामयिक निधन पर हम सब शोकाकुल हैं.