मुजफ्फरपुर : सकरा थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित मारकन चौक के पास शनिवार की दोपहर 1.30 बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने पुलिस पिकेट पर तैनात हवलदार मलेश्वर राम को गोली मार दी और उनकी कारबाइन लूट ली़ इलाज के दौरान हवलदार की मौत हो गयी.
Advertisement
मुजफ्फरपुर में हवलदार की गोली मारकर की हत्या, कारबाइन लूटी
मुजफ्फरपुर : सकरा थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित मारकन चौक के पास शनिवार की दोपहर 1.30 बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने पुलिस पिकेट पर तैनात हवलदार मलेश्वर राम को गोली मार दी और उनकी कारबाइन लूट ली़ इलाज के दौरान हवलदार की मौत हो गयी. वह मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के […]
वह मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीताकुंड हसनपुर गांव के थे. सूचना मिलते ही तिरहुत रेंज के आइजी गणेश कुमार, एसएसपी मनोज कुमार सहित कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.
वहां तैनात जमादार अशोक कुमार दूबे सहित अन्य पुलिसकर्मियों से लंबी पूछताछ की. एनएच पर क्राइम रोकने के लिए मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के बीच मारकन चौक पर पुलिस पिकेट का निर्माण आठ माह पूर्व एसएसपी ने किया था. यहां पर जमादार के नेतृत्व में दो हवलदार व सात सिपाही की तैनाती है. शनिवार को मलेश्वर राम की डयूटी पिकेट पर लगी थी.
दोपहर डेढ़ बजे के आसपास वह पिकेट के पास ही सड़क किनारे कुर्सी लगा कर बैठे थे. इसी बीच बाइक सवार दो अपराधी सकरा की ओर से वहां पहुंचे. हवलदार के पास दोनों ने बाइक रोक दी. एक ने पिस्टल निकाल ली. दूसरा हवलदार से कारबाइन छीनने लगा. विरोध करने पर गोली मार दी. उनकी कारबाइन लूट कर फरार महुआ की ओर फरार हो गये.
मालेश्वर की मौत की सूचना पर गांव में पसरा सन्नाटा
मुंगेर. हवलदार मलेश्वर राम की मौत की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीताकुंड हसनपुर गांव में कोहराम मच गया. परिजन मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुए.
पड़ोसी सुभाष कुमार ने बताया कि मृतक पांच भाई था, जिसमें मृतक सबसे बड़ा भार्इ था. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की पत्नी आभा देवी के अलावे उनकी पुत्री पम्मी कुमारी, सुम्मी कुमारी, मुस्कान तथा पुत्र गोलू सभी मुजफ्फरपुर के लिए निकल गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement