औरंगाबाद : बुधवार की देर रात नक्सलियों ने कुटुंबा के पिपरा बगाही गांव में एक पुलिसकर्मी विनोद सिंह के मकान को बम से उड़ा दिया. देर रात करीब 11 बजे 200 की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने पहले पुलिसकर्मी के घर में आग लगायी, लूटपाट की और अंत में सिलिंडर बम लगा कर घर को उड़ा दिया.
हालांकि अभी तक क्षति का आकलन नहीं किया जा सका है. घटनास्थल पर पुलिस भी नहीं पहुंच पायी थी. डीएसपी ने टेलिफोन पर बताया कि घटना की जानकारी हुई है. इसकी जांच करायी जायेगी.