पटना: पूर्व सांसद अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव के घर से चोरी गयी करोड़ों की संपत्ति के मामले में आयकर विभाग की टीम उनसे फिर पूछताछ कर सकती है. जरूरत पड़ी, तो आयकर विभाग तीनों चोरों को साथ बैठा कर साधु यादव से पूछताछ करेगा.
आयकर विभाग साधु के घर से चोरी गये जेवरात और नकदी के संबंध में जांच कर रहा है. सूत्रों ने बताया कि जांच टीम ने चोरों का बयान दर्ज कर लिया है.
अब उसी के आधार पर साधु यादव से पूछताछ की गयी है. उन्होंने बताया कि अभी कई बातों का खुलासा होना बाकी है. एक तरफ साधु यादव चोरी गये सामान और नकदी के संबंध में अब भी पूरी जानकारी के साथ अपनी बात नहीं बता पा रहे हैं, जबकि आयकर विभाग की टीम नकदी व जेवरात का स्नेत बताने को कह रहा है. सूत्र बताते हैं कि साधु यादव ने बताया है कि ये जेवरात उनकी बेटी की शादी में मिले उपहार हैं और नकदी भी शादी में ही बतौर उपहार मिली थी. आयकर की टीम अब उनके बयान का क्रॉस वेरिफिकेशन करने में जुट गयी है. क्रॉस वेरिफिकेशन के दौरान उनकी बातों की पुष्टि चोरों से भी करायी जायेगी.