23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस उपचुनाव को लेकर सरगरमी तेज

पटना: विधानसभा की 10 सीटों पर होने वाले चुनाव को ले कर गंठबंधन दलों से बातचीत हो रही है. कौन किस सीट पर लड़ेगा. इस पर बातचीत के बाद ही भाजपा निष्कर्ष पर पहुंचेगी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा विधानसभा उपचुनाव में गंठबंधन के किसी दल की उपेक्षा नहीं कर रही. गंठबंधन के […]

पटना: विधानसभा की 10 सीटों पर होने वाले चुनाव को ले कर गंठबंधन दलों से बातचीत हो रही है. कौन किस सीट पर लड़ेगा. इस पर बातचीत के बाद ही भाजपा निष्कर्ष पर पहुंचेगी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा विधानसभा उपचुनाव में गंठबंधन के किसी दल की उपेक्षा नहीं कर रही. गंठबंधन के दोनों दलों के नेताओं से बातचीत चल रही है. सबका एक ही उद्देश्य है. एनडीए प्रत्याशी जीते.

सुशील मोदी के नेतृत्व में बनेगा नया बिहार

भाजपा में भावी मुख्यमंत्री पद को ले कर छिड़ा घमसान थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री पद के दावेदारों के पक्ष में अब विधायक और पार्टी के मंच-मोरचा के पदाधिकारियों के बयान भी आने लगे हैं.

गुरुवार को भाजपा विधायक डॉ अच्युतानंद ने कहा कि सुशील मोदी बिहार भाजपा के ब्रांड अंबेसडर हैं. वर्ष 74 से अभी तक सड़क से ले कर सदन तक उन्होंने लंबा संघर्ष किया है. वे समाज के सभी वर्ग के स्वीकार्य नेता हैं.

उन्होंने पार्टी नेताओं से जनभावनाओं का कद्र करने और टीम भावना के तहत सुशील मोदी के नेतृत्व में नया बिहार बनाने में योगदान देने की अपील की है. उन्होंने इस मुद्दे पर बयानबाजी से भी बचने की पार्टी नेताओं से अपील की है. भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश मंत्री मनींद्र नाथ सिंह, अखिल भारतीय युवा राजपूत जमात के राष्ट्रीय प्रवक्ता विश्वनाथ प्रताप सिंह और संत रविदास चेतना मंच के प्रदेश संयोजक शत्रु दास ने भी सुशील मोदी को भावी सीएम प्रोजेक्ट करने की वकालत की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें