30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डर से एसी कोच में वरदी छोड़ भागे टीटीइ

पटना: विक्रमशिला एक्सप्रेस के लेट होने से यात्रियों ने पटना जंकशन पर जम कर हंगामा किया. पांच घंटे इंतजार के बाद जब ट्रेन पटना जंकशन नहीं पहुंची, तो यात्रियों का सब्र टूट गया. स्टेशन पर यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हालांकि आधे घंटे बाद ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर पहुंची और यात्री सवार […]

पटना: विक्रमशिला एक्सप्रेस के लेट होने से यात्रियों ने पटना जंकशन पर जम कर हंगामा किया. पांच घंटे इंतजार के बाद जब ट्रेन पटना जंकशन नहीं पहुंची, तो यात्रियों का सब्र टूट गया. स्टेशन पर यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.

हालांकि आधे घंटे बाद ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर पहुंची और यात्री सवार हो गये. मामला फिर भी शांत नहीं हुआ और ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर ही एक घंटे रोक दिया गया, इससे यात्रियों ने फिर से हंगामा करना शुरू कर दिया. बाद में फिर ट्रेन रवाना की गयी. वहीं यात्रियों ने प्रभात खबर को फोन करके बताया कि ट्रेन में तैनात टीटीइ के सामने बिना टिकट के यात्री एसी में घुस रहे थे. अधिक लोड होने के कारण गुलजार बाग स्टेशन पर बी थ्री का एसी भी काम करना बंद कर दिया. इससे नाराज यात्रियों ने गुलजार बाग स्टेशन पर भी हंगामा किया.

गुलजारबाग स्टेशन पर भी हंगामा
गुलजारबाग स्टेशन पर जैसे ही एसी फेल हुआ यात्रियों ने अपना गुस्सा टीटीई पर उतारना शुरू कर दिया. यात्रियों के बढ़ते गुस्से को देख एसी कोच में वर्दी छोड़ टीटीई को भागना पड़ा. यात्रियों ने ट्रेन लेट व एसी खराब होने की शिकायत संबंधित स्टेशन मैनेजर को दी, लेकिन कार्रवाई के बदले वहां से भी ट्रेन रवाना कर दिया गया.

कब कहां कितनी देर रुकी ट्रेन
विक्रमशिला एसी कोच बी थ्री के 17 व 20 नंबर बर्थ पर सफर कर रहे मुकुंद प्रसाद ने बताया कि आनंद विहार स्टेशन से 2:40 पर खुलने वाली इस ट्रेन को 4.19 बजे खोला गया. वहीं से ट्रेन लेट होने का क्रम जारी रहा, 36 मिनट साहिबाबाद और 45 मिनट तक गाजियाबाद स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया. जैसे-तैसे ट्रेन रात 12 बजे कानपुर पहुंची. फिर मुलसराय यह ट्रेन 7.30 बजे आई. इतना ही नहीं बक्सर में भी ट्रेन को 23 मिनट व फुलवारी सरीफ, दानापुर में 40 मिनट तक ट्रेन को रोकते हुए पटना जंकशन लाया गया. इस वजह से यात्रियों का गुस्सा फूटा और हंगामा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें