पटना : जदयू के चार बागी विधायकों ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, रवींद्र राय, नीरज कुमार सिंह व राहुल शर्मा की सदस्यता पर फैसला अब 23 जुलाई को होगा. शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने सुनवाई करते हुए अगली सुनवाई 23 जुलाई की शाम साढ़े पांच बजे रखी है. बागियों की ओर से अधिवक्ता शशिभूषण कुमार मंगलम ने बहस की. बागियों के खिलाफ जदयू विधायक अरुण मांझी ने गवाही दी. गवाही में उन्होंने कहा कि विधायक संजय दास उनसे संपर्क में थे.
वे राज्यसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिए कह रहे थे. इस पर विधानसभा अध्यक्ष के कोर्ट ने बागियों को ही गवाही के लिए संजय दास को लेकर आने का निर्देश दिया है. सुनवाई के दौरान वित्त मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार और वन एवं पर्यावरण मंत्री पीके शाही भी मौजूद थे. उधर, जदयू के बागी विधायक अजीत कुमार, राजू कुमार सिंह और पूनम देवी ने अपना जवाब विधानसभा सचिवालय को सौंप दिया. इन तीनों बागियों के जवाब पर 26 जुलाई को सुनवाई होगी.