झाझा/लखीसराय/जमशेदपुर : किऊल-जसीडीह मुख्य रेल खंड पर बुधवार रात छपरा से टाटानगर जा रही छपरा-टाटा एक्सप्रेस (18182) के एसी बोगी बी-1 में हथियारबंद डकैतों ने जम कर लूटपाट की. इस दौरान उन्होंने महिला और लड़कियों से छेड़खानी भी की. बोगी में सवार एक 20 वर्षीय युवती को उठा कर ले जाने का प्रयास किया गया. डकैतों ने बर्थ पर सोयी एक तीन वर्षीय बच्ची रितिका (मोतिहारी) को भी पटक दिया, जिससे वह बेहोशी हो गयी. छेड़खानी का विरोध करने पर यात्रियों के साथ मारपीट की गयी, जिसमें करीब 15 यात्री घायल हो गये.
नहीं थी स्कॉट पार्टी : ट्रेन में डकैती ने सुरक्षा की पोल खोल दी है. ट्रेन में स्कॉट पार्टी नहीं का जिक्र प्राथमिकी में की गयी है. डकैती मामले में ट्रेन के एसी कोच के अटेंडर की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं. कहा जा रहा है कि घटना के समय कोच का दरवाजा खुला था.
रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं करने पर हंगामा : छपरा- टाटा एक्सप्रेस में डकैती के शिकार यात्रियों ने टाटानगर रेल थाने के समीप गुरुवार को हंगामा किया. यात्री यहां केस दर्ज कराना चाहते थे और रेल पुलिस इससे इनकार कर रही थी.
वहीं, रेल थाना प्रभारी का कहना था कि घटना के संबंध में झाझा रेल थाने में मामला दर्ज हो चुका है. बाद में रेल एसपी के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ और प्राथमिकी दर्ज की गयी.