23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉप 100 की कॉपियों की होगी दोबारा जांच

पटना: अब इंटर साइंस के रिजल्ट में टॉप 100 छात्रों की उत्तरपुस्तिकाओं की दुबारा जांच की जायेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अनुसार अगर दोबारा जांच में दूसरे छात्रों के अंक भी अभिनव सुमन की तरह बढ़े, तो टॉप टेन मेरिट लिस्ट में परिवर्तन किया जायेगा. बोर्ड ने यह प्रक्रिया मंगलवार से शुरू भी कर […]

पटना: अब इंटर साइंस के रिजल्ट में टॉप 100 छात्रों की उत्तरपुस्तिकाओं की दुबारा जांच की जायेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अनुसार अगर दोबारा जांच में दूसरे छात्रों के अंक भी अभिनव सुमन की तरह बढ़े, तो टॉप टेन मेरिट लिस्ट में परिवर्तन किया जायेगा. बोर्ड ने यह प्रक्रिया मंगलवार से शुरू भी कर दी. इसमें उन छात्रों की उत्तरपुस्तिकाओं की भी दोबारा जांच की जायेगी, जिन्होंने स्क्रूटनी के लिए आवेदन नहीं दिया है.

अभिनव सुमन के मामले में बोर्ड है चुप

महाबोधि कॉलेज, नालंदा के छात्र अभिनव सुमन की केमेस्ट्री की उत्तरपुस्तिका की स्क्रूटनी होने के मामले में बोर्ड कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. बोर्ड के अनुसार उत्तरपुस्तिकाओं की दुबारा जांच के बाद ही यह निर्णय लिया जायेगा. उसके बाद ही इस मामले में कुछ कहा जायेगा. इंटर साइंस में 16वें स्थान पर रहे अभिनव सुमन की कमेस्ट्री की उत्तरपुस्तिका की स्क्रूटनी के बाद उसे कुल 432 अंक आये हैं, जो बिहार बोर्ड के इंटर साइंस के वर्तमान टॉपर रवीश कुमार (425) से 7 अंक अधिक है. इसको लेकर अभिनव सुमन ने इंटर साइंस के टॉपर होने का दावा बोर्ड के पास किया है.

रिटोटलिंग में गड़बड़ी करनेवाले टीचर्स की हो रही खोज

बोर्ड अब उन शिक्षकों की भी खोज करना शुरू कर दी है, जिन्होंने कॉपी के मूल्यांकन में किसी तरह की गड़बड़ी की है. बोर्ड के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह के अनुसार कॉपी मूल्यांकन से लेकर प्रोसेसिंग और कंप्यूटर स्तर तक की गलती को देखा और खोजा जा रहा है. कॉपी मूल्यांकन में शिक्षकों ने रिटोटलिंग, गलत उत्तर पर अंक, सही उत्तर पर अंक काटने जैसी गलती की है. ऐसे में हम अभी तमाम शिक्षकों की लिस्ट तैयार कर रहे हैं. ऐसे तमाम शिक्षकों को बोर्ड की ओर से दंड दिया जायेगा.

रिटोटलिंग में फंसे है सैकड़ों छात्र

तकनीकी संस्थान में सफल होनेवाले छात्र की बात हो या फिर मिलर स्कूल में चल रहे सामान्य स्क्रूटनी की, इस बार उत्तरपुस्तिका में रिटोटलिंग की गड़बड़ी के मामले काफी आये हैं. मिलर स्कूल से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तरपुस्तिका के अंदर अंक कुछ और हैं और ऊपर के पóो पर अंक कुछ और हैं. ऐसे में दुबारा अंक को जोड़ना पड़ रहा है.

उत्तर पुस्तिका लेने के लिए डाला था आरटीआइ

स्क्रूटनी के लिए आवेदन करना अभिनव सुमन के लिए काफी फायदा का रहा. सारे विषयों में अच्छे अंक और केमेस्ट्री में कम अंक आने से अभिनव सुमन टॉप टेन मेरिट लिस्ट से बाहर हो गया. अभिनव सुमन ने बताया कि फिजिक्स और बायोलॉजी की तरह ही केमेस्ट्री की परीक्षा भी काफी अच्छा गया था. ऐसे में केमेस्ट्री में कम अंक आने के कारण मैंने स्क्रूटनी के लिए आवेदन के साथ उत्तरपुस्तिका लेने के लिए आरटीआइ डाला था. स्क्रूटनी में ही मेरे अंक बढ़ गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें