बंजरिया पंडाल से पहले बस घेर कर दिया घटना को अंजाम
Advertisement
बदमाशों ने कंडक्टर पर किया हमला
बंजरिया पंडाल से पहले बस घेर कर दिया घटना को अंजाम शुक्रवार सुबह दो बजे की घटना मोतिहारी : बेतिया से पटना जा रही जय माता दी बस को घेर बाइक सवार बदमाशों ने कंडक्टर रमेश मिश्रा पर जानलेवा हमला कर दिया. इसके बाद उसके पॉकेट से 17 हजार पांच सौ नकद लूट लिया. घटना […]
शुक्रवार सुबह दो बजे की घटना
मोतिहारी : बेतिया से पटना जा रही जय माता दी बस को घेर बाइक सवार बदमाशों ने कंडक्टर रमेश मिश्रा पर जानलेवा हमला कर दिया. इसके बाद उसके पॉकेट से 17 हजार पांच सौ नकद लूट लिया. घटना बंजरिया थाने के सिंघिया गुमटी-बंजरिया पंडाल के बीच शुक्रवार सुबह दो बजे रात की है. घायल रमेश तुरकौलिया थाने के सेमरा खाप गांव का रहने वाला है. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कंडक्टर ने बताया कि बेतिया से बस रात करीब 12-05 बजे पटना जाने के लिए खुली.
सिंघिया गुमटी के पास बस पहुंची तो वहां से बाइक सवार दो बदमाश पीछे लग गये. बंजरिया पंडाल से पहले बस को ओवरटेक कर बदमाशों ने बीच सड़क पर बाइक खड़ी कर दी. बस रुकी तो तीन-चार बदमाश और पहुंच गये. सभी बस के अंदर घुसने की कोशिश की. उन्हें बस में घुसने से रोका तो कॉलर पकड़ नीचे उतार लिया, उसके बाद फाइटर व चाकू से हमला कर पॉकेट से चलान का पैसा छीन लिया. कुछ देत तक सड़क पर जाम लग गया.
बगल के एक विवाह भवन में बरात आयी थी. बरात आये लोगों ने शोर मचाया तो सभी बदमाश भाग निकले. रमेश ने दो बदमाशों को पहचान लिया. इसमें तुरकौलिया कपरसंडी के दीना राय व उसके पुत्र चंदन कुमार के अलावा अन्य तीन-चार अज्ञात शामिल हैं. थानाध्यक्ष प्रमोद पासवान ने बताया कि अभी तक आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement