फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ की अल्बा काॅलोनी के निर्माणाधीन मकान में युवक को ईंट से कूच-कूच कर हत्या कर दी गयी. मृतक की शिनाख्त 28 वर्षीय मो लवली खलीलपुरा निवासी मो जसीम बडे पुत्र के रूप में हुई. मृतक भी अपराधी प्रवृत्ति का बताया जा रहा है. हाल ही में जमानत पर रिहा होकर आया था. निर्माणाधीन मकान में लाश देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
Advertisement
ईंट से कूच कर युवक की हत्या
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ की अल्बा काॅलोनी के निर्माणाधीन मकान में युवक को ईंट से कूच-कूच कर हत्या कर दी गयी. मृतक की शिनाख्त 28 वर्षीय मो लवली खलीलपुरा निवासी मो जसीम बडे पुत्र के रूप में हुई. मृतक भी अपराधी प्रवृत्ति का बताया जा रहा है. हाल ही में जमानत पर रिहा होकर आया था. […]
वारदात की खबर मिलते ही घटनास्थल पर इंस्पेक्टर कैसर आलम दल -बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने लाश के पास से ही खून से सना ईंट और बांस का टोना, गांजे का चिलम समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये हैं. मकान के बाहर खड़ी एक काले रंग की पल्सर बाइक भी जब्त की गयी है जिसे लवली का ही बताया जा रहा है.
माना जा रहा है कि अपराधियों ने लवली को सुनसान इलाके में निर्माणाधीन मकान में बुलाया और फिर सभी ने मिलकर वहां गांजा आदि का सेवन किया. इसके बाद ईंट, बांस के टोने से कूच-कूच कर उसकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं बदमाशों ने चाकू से उसके गर्दन पर कई वार किये. घटना स्थल पर खून से लथपथ शव पड़ा था. मृतक के खिलाफ भी फुलवारी थाने में कई संगीन मामले में दर्ज हैं. मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था.
लगातार दो हत्या से सनसनी : मतदान के दिन ही फुलवारी मे दो युवकों की हत्या की खबर से सनसनी फैल गयी. पहले खलीलपुरा स्थित मो अफताब आलम की उसी के घर में हत्या की खबर आयी. पुलिस अभी इस मामले को सुलझा भी नहीं पायी थी की मो लवली हत्या की खबर से थाना में हडकंप मच गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement