खगौल़ : ग्राहक का कार्ड बदल कर एटीएम से पैसा निकालनेवालेअपराधी को खगौल पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार महाराज बिगहा, खिजरसराय, गया निवासी सुभाष कुमार शर्मा को उस समय गिरफ्तार किया गया जब एक ग्राहक मोतीचौक स्थित एसबीआइ की एटीएम से पैसा निकालने अंदर गया.
इसी दौरान पीछे से सुभाष एटीएम में घुस गया और उसका पिनकोड देख लिया तथा हेराफेरी कर एटीएम कार्ड बदल कर पैसे की निकासी कर रहा था. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच उसे गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष शिवाजी प्रसाद ने बताया कि मोतीचौक स्थित एसबीआइ की एटीएम में घुस कर सुभाष एक ग्राहक के साथ हेराफेरी कर रहा था. इसी दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
पूछताछ में उसने बताया कि सगुना मोड़ , रुकनपुरा आदि कई एटीएम से वह ग्राहकों के कार्ड बदल कर करीब 60 हजार रुपये निकाल चुका है. पूछताछ में उसने अपने कई साथियों के नाम भी बताये . उसके पास से एसबीआइ का एटीएम कार्ड भी बरामद किया गया. उसने बताया कि फतेहपुर में एटीएम में हेराफेरी करने की ट्रेनिंग दी जाती है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया.