सीवान : महाराजगंज अनुमंडल के राजकीय मध्य विद्यालय, सोनबरसा में शुक्रवार को मिड डे मील के बाद करीब 25 बच्चे बीमार हो गय़े शिक्षकों ने ग्रामीणों की मदद से बच्चों को सदर अस्पताल पहुंचाया. सभी बच्चे खतरे बाहर बताये जाते हैं. मध्याह्न् भोजन में छिपकली गिर जाने से यह हादसा हुआ. डीएम ने मामले में बरती गयी लापरवाही की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया.
दोपहर में विद्यालय में भोजन करने के बाद अचानक सभी बच्चे चक्कर आने और पेट में दर्द की शिकायत करने लगे. इस बीच खिचड़ी के बरतन में छिपकली पड़ी हुई दिखी. इस बात की जानकारी होते ही ग्रामीणों की मदद से सभी बच्चों को प्रधानाध्यापक बच्च प्रसाद सिंह सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां विलंब से इलाज शुरू होने पर बच्चों के अभिभावक हंगामा करने लगे.