सासाराम कार्यालय : चार दिन पहले अकबरपुर में दो पक्षों के बीच हुए तनाव के बाद पुलिस फायरिंग में दो युवकों की हुई मौत के विरोध में एनडीए द्वारा आहूत रोहतास बंद का मिला-जुला असर रहा. सासाराम सहित रोहतास जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए कार्यकर्ताओं ने बाजार बंद कराया.
बंद को सफल बनाने में लोजपा व रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने भी अहम भूमिका निभायी. सासाराम शहर के पोस्ट ऑफिस चौक पर सुबह आठ बजे से लेकर 12 बजे तक बाजार बंद रहा. ओल्ड जीटी रोड पर चार घंटे के लिए यातायात बाधित रही. वहीं, डेहरी में एनडीए कार्यकर्ताओं ने दुकानें बंद करायीं. सासाराम में दुकानें बंद कराने में भाजपा नेता राधामोहन पांडेय, रालोसपा के राजीव रंजन टुटुल व रामचंद्र ठाकुर समेत लोजपा के कई नेता भी शामिल थे.