दुल्हिनबाजार : शुक्रवार को रानीतलाब थाना क्षेत्र के बदुरी गांव से बाहर सुनसान रास्ते पर आशा से छेड़खानी किये जाने की मामला प्रकाश में आया है. इसकी लिखित शिकायत के बाद रानीतलाब पुलिस ने आरोपित को पिस्टल व पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. प्राथमिकी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर महिला रानीतलाब थाना के राजीपुर गांव से बदुरी गांव की ओर आ रही थी.
Advertisement
दुल्हिनबाजर में आशा से की छेड़खानी, आरोपित गिरफ्तार
दुल्हिनबाजार : शुक्रवार को रानीतलाब थाना क्षेत्र के बदुरी गांव से बाहर सुनसान रास्ते पर आशा से छेड़खानी किये जाने की मामला प्रकाश में आया है. इसकी लिखित शिकायत के बाद रानीतलाब पुलिस ने आरोपित को पिस्टल व पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. प्राथमिकी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर महिला रानीतलाब थाना […]
अभी वह गांव से बाहर सुनसान रास्ते पर पहुंची ही थी कि छोटकी पैपुरा निवासी रामगति साव का पुत्र प्रेम साव उससे छेड़छाड़ करने लगा. वहीं दूसरी ओर सूत्रों के अनुसार आरोपित प्रेम साव ने पिस्टल के बल पर आशा को सुनसान स्थान पर ले जाकर दुष्कर्म किया.
जब पीड़िता ने आरोपित के चंगुल से छुटी तो शोरगुल मचाने लगी. शोर की आवाज सुनकर ग्रामीणों को मौके पर पहुंचने से पहले आरोपित भाग निकला.बाद में पुिलस ने आरोिपत को िगरफ्तार कर िलया.
यह देख महिला शोर मचाने लगी. इससे प्रेम साव मौके से भाग निकला. वहीं, पीड़ित महिला ने रानीतलाब थाने पहुंच कर प्रेम साव के खिलाफ छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस ने आरोपित प्रेम साव को छापेमारी कर एक पिस्टल व पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement