नौतन (पचं): शराब तस्करी की सूचना पर गुरुवार की रात छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. घटना नौतन थाना क्षेत्र के दक्षिण तेल्हुआ की है आरोप है कि तस्करों ने पहले तो पुलिस टीम पर हमला किया और फिर छापेमारी टीम में शामिल जमादार शोएब खान को पकड़कर हत्या की […]
नौतन (पचं): शराब तस्करी की सूचना पर गुरुवार की रात छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. घटना नौतन थाना क्षेत्र के दक्षिण तेल्हुआ की है
आरोप है कि तस्करों ने पहले तो पुलिस टीम पर हमला किया और फिर छापेमारी टीम में शामिल जमादार शोएब खान को पकड़कर हत्या की नीयत से उनका गला दबाने लगे.
हालांकि अन्य पुलिस कर्मियों ने उन्हें किसी तरह बचाया. इधर, सूचना पर पहुंची अतिरिक्त पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.