22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियुक्ति : 355 रिक्तियों पर 182 को ही मिला नियुक्ति पत्र

पटना: जिला प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के शिक्षक नियुक्ति शिविर के पहले दिन अभ्यर्थियों की भीड़ रही. सूबे के प्रशिक्षित और अप्रशिक्षित सभी अभ्यर्थी अलग-अलग नियोजन इकाई के लिए पहुंचे. बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के उमड़ने के बावजूद पटना नगर निगम, नगर पर्षद व नगर पंचायत की कुल 355 रिक्तियों में मात्र 182 को ही […]

पटना: जिला प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के शिक्षक नियुक्ति शिविर के पहले दिन अभ्यर्थियों की भीड़ रही. सूबे के प्रशिक्षित और अप्रशिक्षित सभी अभ्यर्थी अलग-अलग नियोजन इकाई के लिए पहुंचे. बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के उमड़ने के बावजूद पटना नगर निगम, नगर पर्षद व नगर पंचायत की कुल 355 रिक्तियों में मात्र 182 को ही नियुक्ति पत्र मिल सका और 173 सीटें खाली रह गयी. वहीं, बालक मध्य विद्यालय में नगर-निगम में कुल 34 रिक्तियों में 26 को ही नियुक्ति पत्र मिल सका. आठ सीटें खाली रह गयी.

वेबसाइट पर नहीं मिली जानकारी : दूर-दराज के अभ्यर्थियों ने अव्यवस्था के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शित किया. नौबतपुर से आयी माधुरी ने बताया कि वेबसाइट पर सही जानकारी नहीं दी गयी है. इनमें दानापुर, खगौल, मनेर, विक्रम और नौबतपुर की सूची नहीं डाली गयी है. पटेल नगर से आयी डेजी ने बताया कि पिछले बार 65 फीसदी अंकों पर नियोजन लिया गया था, जबकि इस बार 69 फीसदी पर. विभाग द्वारा नियोजन के लिए किसी तरह की कोई पारदर्शिता नहीं है. सभी नियोजन इकाई में गलत तरीके से नियुक्ति ली जा रही है.

बुलाये एक हजार, पहुंचे चार गुना : नियोजन इकाई के अनुसार रिक्तियों के अनुसार मात्र 1000 अभ्यर्थी ही बुलाये गये थे. नगर निगम, नगर पंचायत और नगर पर्षद मिला कर कुल 349 रिक्तियों के लिए प्रशिक्षित व अप्रशिक्षित दोनों अभ्यर्थियों को बुलाया गया. इनमें नगर निगम में कुल 34 रिक्तियों में कुल 19 अभ्यर्थियों का ही रजिस्ट्रेशन किया गया.

बिना रजिस्ट्रेशन लौटाया: अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए बिना रजिस्ट्रेशन के कैंपस से से अभ्यर्थियों को लौटा दिया गया. अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए स्कूल का मुख्य द्वारा बंद भी करवाये गये. प्रशिक्षित को नियुक्ति के बाद अप्रशिक्षितों की नियुक्ति की जानी थी. इसके लिए सभी अप्रशिक्षितों का रजिस्ट्रेशन किया जाना था, लेकिन सेंटर पर बिना रजिस्ट्रेशन के ही अभ्यर्थियों को लौटा दिया गया. विक्रम नियोजन इकाई के लिए आयी अप्रशिक्षित अनुप्रिया ने बताया कि 54 फीसदी वालों का लिया जा रहा है, जबकि 60 फीसदी होने पर भी सूची में नाम दर्ज नहीं किया गया है.

नियोजन इकाई वार रिक्तिनगर पर्षद

इकाई रिक्ति नियुक्ति

मोकामा 30 26

बाढ़ 55 14

मसौढ़ी 38 23

फु लवारी 10 04

दानापुर 44 ..

खगौल 13 09

नगर पंचायत

इकाई रिक्ति नियुक्ति

मनेर 30 19

फतुहां 20 11

खुशरूपुर 09 07

बख्तियारपुर 36 22

विक्रम 15 09

नौबतपुर 21 12

नगर -निगम

रिक्ती 3 4 नियुक्ति 26

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें