23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ कार्यालय में दंपती की पिटाई

बेतिया : इंदिरा आवास की सूची में हेरफेर की शिकायत करने बीडीओ के पास पहुंचे अहवर मझरिया पंचायत के एक दंपती को बीडीओ कार्यालय में ही मारपीट कर घायल कर दिया गया. घटना सोमवार की दोपहर सदर प्रखंड कार्यालय में घटी. अहवर मझरिया पंचायत के एकबाल मियां अपनी पत्नी के साथ इंदिरा आवास की सूची […]

बेतिया : इंदिरा आवास की सूची में हेरफेर की शिकायत करने बीडीओ के पास पहुंचे अहवर मझरिया पंचायत के एक दंपती को बीडीओ कार्यालय में ही मारपीट कर घायल कर दिया गया. घटना सोमवार की दोपहर सदर प्रखंड कार्यालय में घटी. अहवर मझरिया पंचायत के एकबाल मियां अपनी पत्नी के साथ इंदिरा आवास की सूची में नाम नहीं होने की शिकायत करने पहुंचे थे.

उस वक्त बीडीओ पवनेश्वर महतो अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं थे. पीड़ित दंपती ने आरोप लगाया कि पंचायत के सरपंच फरमान मियां भी इस दौरान अपने दर्जनों समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे. मामला जानने के साथ वह उन लोगों पर बरस पड़े. बातचीत के दौरान ही उनके समर्थक और सरपंच ने उनकी धुनाई शुरू कर दी. कार्यालय में उपस्थित कर्मियों व गार्ड के बीच-बचाव पर मामला शांत हुआ. उसके बाद घायल दंपती भागे-भागे एसपी कार्यालय पहुंच गये. डीएसपी एनके सिंह ने मुफस्सिल थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें