28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन का एसी फेल, हंगामा

पटना: लोकमान्य तिलक-गुवाहाटी एक्सप्रेस (15647) की दो बोगियों का एसी खराब होने पर शनिवार को यात्रियों ने पटना जंकशन के स्टेशन मैनेजर के चैंबर में घुस कर हंगामा किया. यात्री एसी को ठीक कराने और कोच बदलने की मांग कर रहे थे. लेकिन, स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने कोच नहीं होने की बात कह कर इनकार […]

पटना: लोकमान्य तिलक-गुवाहाटी एक्सप्रेस (15647) की दो बोगियों का एसी खराब होने पर शनिवार को यात्रियों ने पटना जंकशन के स्टेशन मैनेजर के चैंबर में घुस कर हंगामा किया. यात्री एसी को ठीक कराने और कोच बदलने की मांग कर रहे थे.

लेकिन, स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने कोच नहीं होने की बात कह कर इनकार कर दिया. हंगामा बढ़ता देख उप स्टेशन मैनेजर रामेश्वर पांडे ने ट्रेन को तुरंत रवाना करवा दिया.

मुंबई से निकलते ही हालत खराब : यात्रियों ने बताया कि गाड़ी खुलने के समय ही बी-3 कोच का एसी कम कूलिंग कर रहा था. इससे यात्रियों का दम घुटने लगा. इसकी सूचना भुसावल व जबलपुर स्टेशनों पर भी दी गयी, इसे गंभीरता से नहीं लिया गया. ब्लोअर चालू था, लेकिन कूलिंग नहीं हो रही थी. बीच रास्ते में ब्लॉअर भी बंद हो गये. ट्रेन शनिवार को दो बजे पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची, तो यात्रियों ने बाहर निकल कर हंगामा करना शुरू कर दिया. लेकिन, न तो कोच बदला गया और न ही एसी ठीक कराया गया. यात्रियों ने उप स्टेशन मैनेजर रामेश्वर पांडे को एसी खराब होने की सूचना दी.

मैनेजर ने मीडिया से की बदसलूकी : स्टेशन मैनेजर के चैंबर में जब कुछ मीडियावालों ने इस पूरी घटना की तसवीर लेनी चाही, तो उप स्टेशन मैनेजर रामेश्वर पांडे ने बदसलूकी की. अपनी लापरवाही को छुपाने की कोशिश करते हुए पांडे फोटोग्राफर पर भड़क उठे. इससे पहले 14 जून को भी एलटीटी-गुवाहाटी के दो कोच में एसी खराब हो गया था.

उधर पूछताछ केंद्र का शीशा फोड़ा
पटना जंकशन के पूछताछ काउंटर इन दिनों राम भरोसे चल रहे हैं. एक तो वहां कर्मचारी नहीं रहते और अगर रहते भी हैं, तो यात्रियों को सही जानकारी नहीं देते. शनिवार को 11.25 बजे सिकंदराबाद जाने के लिए साहिल कुमार (20) ने ट्रेन की जानकारी लेनी चाही. लेकिन, एक भी इन्क्वायरी ऑपरेटर नहीं था. गुस्से में आकर साहिल ने पूछताछ केंद्र का शीशा तोड़ दिया. इससे उसका हाथ जख्मी हो गया. उसे जीआरपी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके हाथ का इलाज किया. बोकारो के रहनेवाले साहिल ने बताया कि उसे रेलवे लोको पायलट की परीक्षा देने सिकंदराबाद जाना था. करीब 40 मिनट तक पूछताछ केंद्र पर एक भी ऑपरेटर नहीं आया. इससे नाराज होकर उसने शीशा तोड़ दिया. घटना के तुरंत बाद इन्क्वायरी ऑपरेटर व आरपीएफ जवान आ गये. तब जाकर मामला शांत हुआ.

गुलजारबाग स्टेशन पर भी हो-हल्ला
गुलजारबाग स्टेशन पर अप में आनेवाली बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस को डेढ़ घंटे तक रोके जाने के खिलाफ स्टेशन पर यात्रियों ने जम कर हंगामा मचाया. जानकारी के अनुसार हंगामा पर उतरे लोगों का कहना था कि महज एक स्टेशन की दूरी तय करने के लिए बेवजह ट्रेन को रोका गया है. हालांकि, बाद में स्टेशन प्रबंधक ने आक्रोशित यात्रियों को समझा कर शांत कराया और इसके बाद ट्रेन को खुलवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें