23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में जल्द बनेगा विश्व स्तर का मॉल

पटना: राजधानी पटना को जल्दी ही एक बड़ा तोहफा मिलनेवाला है. सोमवार को हाइकोर्ट के फैसले से पटना के सबसे बड़े मॉल ‘बेली स्क्वायर’ बनने का रास्ता साफ हो गया. ‘बेली स्क्वायर’ बनने से देश के संगठित रिटेल कारोबार के नक्शे पर पटना की दमदार उपस्थिति दर्ज होगी. इसमें बड़े निवेश से दो हजार से […]

पटना: राजधानी पटना को जल्दी ही एक बड़ा तोहफा मिलनेवाला है. सोमवार को हाइकोर्ट के फैसले से पटना के सबसे बड़े मॉल ‘बेली स्क्वायर’ बनने का रास्ता साफ हो गया. ‘बेली स्क्वायर’ बनने से देश के संगठित रिटेल कारोबार के नक्शे पर पटना की दमदार उपस्थिति दर्ज होगी.

इसमें बड़े निवेश से दो हजार से ज्यादा कुशल और अर्धकुशल लोगों को रोजगार मिलेगा. राज्य को बड़ा राजस्व भी हासिल होगा. प्रोजेक्ट से राज्य में निवेश की रफ्तार और बढ़ने की उम्मीद है. पटना हाइकोर्ट ने इस प्रोजेक्ट की मंजूरी को सही ठहराया है. हाइकोर्ट ने कहा है कि इस जमीन के कानूनन मालिक पीएस खेतावत हैं. डेवलपर्स जल्दी ही इस प्रोजेक्ट के लिए निर्माण कार्य शुरू करने जा रहे हैं. उन्हें बिना देर के यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाने की उम्मीद है.

आइजीआइएमस के पास है प्रोजेक्ट : पास जमीन 2008 में कोलकता के पीएस ग्रुप और खेतावत प्रोपर्टीज (केपी) ने मिलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस कमर्शियल रियल स्टेट प्रोजेक्ट के लिए बेली रोड पर आइजीआइएमस के पास जमीन खरीदी थी. यह पटना का सबसे बड़ा रिटेल इन्फ्रास्ट्रर होगा. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के बड़े रिटेल ब्रांड इस प्रोजेक्ट से जुड़ने वाले हैं. इस मॉल में सौ से ज्यादा बड़े रिटेल ब्रांड अपने स्टोर खोलने वाले हैं. इनमें से कई तो पहली बार बिहार आएंगे. इस प्रोजेक्ट में पांच लार्ज फॉर्मेट डिपार्टमेंटल स्टोर होंगे. भव्य सुपर बाजार, अपने किस्म का लाजवाब फैमिली एंटरटेनमेंट सेंटर, गेम्स एरिया, फाइव स्क्रीन मल्टीप्लेक्स, कई इंटरनेशनल रेस्त्रं व पूर्वी भारत का सबसे बड़ा फूड कोर्ट भी होगा.

अंतरराष्ट्रीय कंसल्टेंट की सेवा
पीएस ग्रुप रियलिटी प्रतिष्ठित रियल स्टेट डेवलपर कंपनी है. उसने 120 से ज्यादा प्रोजेक्ट पूरे किये हैं. कोलकाता, चेन्नई, कोयंबटूर, दिल्ली और पटना जैसे शहरों में अपनी पहचान कायम की है. खेतावत पोपर्टीज कोलकाता के एलगिन रोड में सबसे प्रीमियम और लग्जरी रेजिडेंशियल बिल्डिंग का निर्माण कर रही है. वह कई रेजिडेंशियल, कमर्शियल, इंडस्ट्रियल और लॉजिस्टिक पार्को के विकास में लगी है. इनके पटना प्रोजेक्ट में 180 उद्योगों की सीधे या परोक्ष भागीदारी होगी. इस प्रोजेक्ट के लिए बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय कंसल्टेंट की सेवा ली जा रही है. प्रोजेक्ट टीम में दक्षिण अफ्रीका की फर्म मेसर्स बेनटेल असोसिएट्स शामिल है, तो कंस्ट्रक्शन एडवाइजर इंग्लैंड की फर्म ग्लीड्स हूलूमन है. भारत के बेहद प्रतिष्ठित कंस्ट्रक्शन कंपनी सापुड़जी पालोनजी कं. लि. ‘बेली स्क्वायर’ प्रोजेक्ट में कंस्ट्रक्शन पार्टनर है.

होंगी आधुनिक सुविधाएं
टाटा ग्रुप के वेस्टसाइड, आदित्य विक्रम बिरला ग्रुप के पैंटलूंस, लूइस फिलिप, एलेन सोली, पीटर इंग्लैंड, स्पेंसर एंड ऑ बॉन पेन के साथ आरपीजी-संजीव गोयनका ग्रुप, आइनॉक्स मल्टीप्लेक्स, लाइफ स्टाइल ग्रुप के मैक्स, पिज्जा हट, केएफसी, सबवे जैसे ब्रांडों ने पहले ही यहां आना तय कर लिया है. यहां आइटी और कमर्शियल इस्तेमाल के लिए इंटरनैशनल स्टैंडर्ड ग्रेड-ए के ऑफिस स्पेस बनाए जायेंगे. इनमें मीटिंग एंड बोर्ड रूम,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, मल्टी मीडिया प्रेजेंटेशन के लिये रूम, कॉन्फ्रेंस व ट्रेनिंग हॉल, जिम्नेजियम, इंडोर गेम्स रूम जैसी सुविधाएं होंगी. पूरा सेटअप सीसीटीवी सर्विलांस, इंटरकॉम सुविधा और ऑटोमेटेड फायर फाइटिंग सिस्टम से लैस होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें