31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानीपुर में आपसी विवाद में जमकर मारपीट, फायरिंग, दो को लगी गोली, अन्य दो का ईंट से फटा सिर

फुलवारीशरीफ : जानीपुर थाना के नगवां गांव में शनिवार की सुबह आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट और गोलीबारी हुई , जिसमें चार लोग घायल हो गये. दो लोगों को गोली लगी है. अन्य दो का लाठी-डंडे व ईंट लगने से सिर फटा है. गोली लगने से एक को तुरंत एम्स ले जाया गया […]

फुलवारीशरीफ : जानीपुर थाना के नगवां गांव में शनिवार की सुबह आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट और गोलीबारी हुई , जिसमें चार लोग घायल हो गये. दो लोगों को गोली लगी है. अन्य दो का लाठी-डंडे व ईंट लगने से सिर फटा है. गोली लगने से एक को तुरंत एम्स ले जाया गया जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है.
सूचना मिलने पर डीएसपी और थानेदार पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए वज्र वाहन को भी बुलाया गया. छानबीन की. पुलिस ने घटनास्थल पर तीन खोखे भी बरामद किये. पुलिस एक को गिरफ्तार कर लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार चार साल पहले नरेश पासवान के बेटे और पूर्व प्रमुख के भतीजे सोनू पासवान ने रजनीश महतो की बेटी को प्रेम प्रसंग में शादी कर ली थी.
इस को लेकर दोनों परिवारों के बीच काफी तनाव रहने लगा. लड़की की बरामदगी के लिए सड़क भी जाम भी हुआ था. उस समय किसी तरह मामला को सुलझा लिया गया. लड़की वाले का आरोप है कि शादी के बाद लड़के वाले हर जगह काॅमेंट करते हैं और बेइज्जत करते रहते हैं. इसी बात कर लेकर शनिवार को मारपीट हो गयी.
देखते- देखते दोनों ओर से लाठी -डंडे चलने लगे और फायरिंग शुरू हो गयी, जिसमें लड़की के पक्ष से रंजीत महतो उर्फ लल्लू महतो और उसका भांजा राम निवास गोली लगने से घायल हो गये, जबकि बेटा मोनू का सिर ईंट लगने से फट गया. वहीं, नरेश पासवान का भी ईंट लगने से सिर फट गया है. बेटा मोनू ने बताया कि रामनरेश पासवान और उसके तीन बेटाें सोनू पासवान ,राजा पासवान व रंजीत पासवान और एक अन्य रिशु पासवान ने घर पर चढ़ कर गाली- गलौज की और लाठी- डंडे से मारपीट करने लगे.
इसी बीच रामनरेश पासवान के बेटों ने सात राउंड फायरिंग की, जिसमें 42 वर्षीय रंजीत महतो उर्फ लल्लू महतो और उसका भांजा 22 वर्षीय रामनिवास गोली लगने से जख्मी हो गये. रंजीत पासवान को दाएं बांह में, जबकि रामनिवास पासवान को पेट और कमर के पास से छूकर गोली निकल गयी. मोनू का ईंट से सिर फटा है. वहीं, रामनेरश पासवान का भी ईंट से सिर फटा है.
गोलीबारी से पूरे गांव में अफरा-तफरी
पूर्व प्रमुख सुरेश पासवान ने बताया कि बड़े भाई रामनरेश पासवान सुबह टहलने गये थे. इसी बीच रंजीत महतो के परिवार वालों ने मारपीट शुरू कर दी. फायरिंग हुई है. किस ओर से फायरिंग हुई इस पर पुलिस जांच करेगी. गोलीबारी से पूरे गांव में अफरा- तफरी मच गयी. ग्रामीणों में यह भी चर्चा है कि अपने मां -बाप की इकलौती बेटी है.
लड़की के पिता ने अपनी पूरी जमीन अपने भाई रंजीत महतो को लिख दी थी . इसी बात पर सोनू खफा रहता था . डीएसपी और थानेदार समेत वज्र वाहन के साथ पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल पर तीन खोखे भी बरामद किये हैं. पुलिस के समझाने- बुझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए.
एक गिरफ्तार, अन्य आरोपित फरार
रंजीत पासवान ने नरेश पासवान और उसके तीन बेटों राजा पासवान , सोनू पासवान , रंजीत पासवान और रिशु पासवान को नामजद आरोपित बनाया है. पुलिस ने रामनेरश पासवान को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य नामजद अभियुक्त फरार हैं. थानेदार मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच पुरानी रंजिश है. दो वर्ष पहले रामनरेश पासवान के बेटे सोनू पासवान ने गांव के ही रजनीश पासवान की बेटी को शादी की नीयत से भगा कर ले गया था और शादी कर ली थी.
उस समय से ही विवाद चल रहा है. थानेदार ने यह भी कहा कि सोनू पासवान अपनी पत्नी को लेकर चाचा विनोद पासवान की मौत के बाद घर आया हुआ था. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें