पटनाः मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद जीतन राम मांझी सोमवार को पहली बार ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में फरियादियों की समस्याएं सुनेंगे. एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर आयोजित होनेवाले इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, एससी-एसटी कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, विज्ञान प्रावैधिकी, सूचना प्रावैधिकी, कला-संस्कृति व युवा, श्रम संसाधन, सामान्य प्रशासन विभाग से जुड़े मामलों की शिकायतें मुख्यमंत्री सुनेंगे.
लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले ही जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थगित था.