हाजीपुर : बिहार के वैशाली जिले में एक गांव के निकट बारातियों को लेकर लौट रही एक बस के आज पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य लोग घायल हो गए.पुलिस ने बताया कि नगरगामा गांव के निकट बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिसके कारण यह हादसा हुआ.
हादसे में मारे गए लोगों की पहचान की जा रही है जबकि 10 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि बस राज्य की राजधानी स्थित अथमलगोला से वीरपुर गांव लौट रही थी.